https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

मुलायम सिंह के किस बयान के जिक्र पर भड़के सपा विधायक, नहीं चलने दी सदन, मांग रहे डिप्टी सीएम का इस्तीफा

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: उत्तर प्रदेश विधानसभा में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के एक बयान को लेकर जबरदस्त हंगामा हुआ. डिप्टी सीएम के बयान के बाद समाजवादी पार्टी के विधायक हंगामा और नारेबाजी करने लगे. हंगामा इतना बढ़ गया कि स्पीकर भी नाराज होकर अपनी कुर्सी से उठ गए.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के इस बयान पर हंगामा

दरअसल, हुआ यूं कि समरपाल सिंह के एक सवाल पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सदन में जवाब दे रहे थे. उन्होंने मुलायम सिंह के पुराने बयान का जिक्र कर दिया. सदन में ब्रजेश पाठक ने पूछा कि आपने नेताजी यानी मुलायम सिंह यादव का सम्मान तो बहुत किया. समाजवादी पार्टी के लोग मुलायम सिंह जी की  हर बात मानते थे. क्या वह बात भी मानेंगे कि लड़के हैं, लड़कों से गलती हो जाती है. जैसी ब्रजेश पाठक ने ये कहा पूरा विपक्ष आक्रोशित हो गया.

विधानसभा में विपक्षी विधायकों का हंगामा

डिप्टी सीएम के बयान के बाद सदन के अंदर जोरदार हंगामा होने लगा. समाजवादी पार्टी के सभी विधायक नारेबाजी करने लगे. पूरा सदन नेता जी का ये अपमान नहीं सहेंगे, नहीं सहेंगे जैसे नारों से गूंजने लगा. सपा विधायकों ने डिप्टी सीएम से इस्तीफे की मांग भी शुरू कर दी. इस दौरान सदन की कार्यवाही बाधित होती रही.

गुस्से से लाल हुए स्पीकर सतीश महाना

स्पीकर बार बार समाजवादी पार्टी के विधायकों से शांत रहने के लिए कहते रहे, लेकिन हंगामा शांत नहीं हुआ. हंगामे के बीच विपक्ष ने प्रश्न नहीं किया इसलिए प्रश्नकाल समाप्त हो गया. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना विपक्षी विधायकों से बार बार शांत होने की अपील करते रहे लेकिन वे नहीं माने. बाद में नाराज होकर अपनी कुर्सी से उठ गए. उन्होंने समाजवादी पार्टी के विधायकों से पूछा कि बताइए क्या अपमान हुआ है? मैं माफी मंगवाऊंगा.

सदन से बाहर निकलने के बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर वार किया है. उन्होंने कहा कि महाकुंभ की कामयाबी पच नहीं रही है. देश के कोने कोने से लोग आए हैं. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के नेता बौखला गए हैं. मुख्यमंत्री आवास में रोजा इफ़्तार होता था.  

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *