https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

पुलिस ने किया चोरों के गैंग का पर्दाफाश, 7 चोरों को भेजा सलाखों के पीछे, बरामद हुआ ये समान

top-news
पुलिस ने किया चोरों के गैंग का पर्दाफाश, 7 चोरों को भेजा सलाखों के पीछे, बरामद हुआ ये समान
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी पुलिस ने चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 7 चोर गिरफ्तार किए हैं। पकड़े गए चोरों के कब्जे से अवैध हथियार, चोरी करने में प्रयुक्त उपकरण, 28 पीस चैन लिंक फेन्सिंग वजन करीब 12 कुन्तल (कीमत करीब 3 लाख रूपये), 2900 रूपये नगद (चोरी के) और 1 वाहन अशोक लिलेण्ड बरामद किया गया है।

पुलिस ने 7 चोरों को किया गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार थाना दादरी पुलिस द्वारा बुधवार को चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 7 चोर सतीश पुत्र स्व0 रूपचन्द जोगी, सोनू पुत्र स्व0 बलजीत, सुमित पुत्र वीरपाल, प्रशान्त उर्फ कल्लन पुत्र स्व0 सतपाल, दर्शन पुत्र राकेश, नूर मोहम्मद पुत्र स्व0 असगर, तनिश कुमार उर्फ गोलू पुत्र स्व0 श्याम सिंह को थाना क्षेत्र के समाउद्दीनपुर गांव से रेलवे ओवर ब्रिज की तरफ जाने वाले बाईपास के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 1 तमंचा मय 2 जिन्दा कारतूस, 1 अवैध चाकू, ब्लेड/आरी व प्लास व 28 पीस चैन लिंक फेन्सिंग वजन करीब 12 कुन्तल (कीमत करीब 3 लाख रूपये), 2900 रूपये नगद (चोरी के) और 1 वाहन अशोक लिलेण्ड बरामद किया गया है।

ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग इन ब्लेड/आरी से लोहे की फेन्सिंग तार, जाली काटते हैं व प्लास से उसको अलग करके बाहर कर देते हैं। हम सभी लोगों ने बरामद माल चेन लिंक फेन्सिंग को पैरीफेरल एक्सप्रेस-वे के किनारे समाउद्दीनपुर अण्डरपास के पास से पिछले 4-5 दिन पहले काटकर चोरी की थी और आज हम लोग इसे बेचने के लिए जा रहे थे। एक दिन पहले रात्रि में हमने समाउद्दीनपुर गांव में घर में चोरी की थी जिसके रूपयों को हमने आपस में बांट लिया था।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *