Mathura के बांके बिहारी कॉरिडोर का मुद्दा गर्माया, नारायणी सेना ने शुरू किया क्रमिक अनशन, डॉ. एपी सिंह ने कह दी ये बड़ी बात

- Rishabh Chhabra
- 24 Feb, 2025
मथुरा के वृंदावन के श्री ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में सुप्रीम कोर्ट के प्रख्यात अधिवक्ता डॉ. एपी सिंह पहुंचे. श्री बांके बिहारी जी कॉरिडोर के संदर्भ में डॉ. एपी सिंह ने मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने सरकार द्वारा कॉरिडोर बनाने के मुद्दे पर अपनी बात रखी.
"बृजवासियों के भवनों को तोड़ कॉरिडोर बनाना गलत"
इस दौरान नारायणी सेना के राष्ट्रीय संरक्षक एवं सुप्रीम कोर्ट के प्रख्यात अधिवक्ता डॉ. एपी सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार श्री बांके बिहारी जी कॉरिडोर के निर्माण में जिन प्राचीन कुंज गलियों एवं बृजवासियों के भवनों को तोड़कर कॉरिडोर निर्माण करना चाहती है. वह उचित नहीं है. प्रत्येक बृजवासी के घर में प्राचीन मंदिर है एवं वह पीढ़ी दर पीढ़ी निरंतर सेवा करते चले आ रहे हैं. जिन कुंज गलियों को तोड़कर सरकार कॉरिडोर बनाएगी वह सभी कुंज गलियां अति प्राचीन है एवं पूज्यनीय हैं. कुंज गलियों ने ही मुगल काल में औरंगजेब की सेना के रथों को मंदिर तक पहुंचने से रोका था और मन्दिर टूटने से बच पाया था. कॉरिडोर के रूप में समूचे वृंदावन का सौंदर्यीकरण होना चाहिए. साथ ही मां यमुना जो कृष्ण की पटरानी है उन्हें स्वच्छ करने के लिए दिल्ली से आगरा के बाद जो भी नाले नालिया मां यमुना में गिर रहे हैं. उन्हें रोकने के लिए समानांतर नालों का निर्माण करना चाहिए. 1947 में हुआ बटवारा एक धोखा था, षड्यंत्र था. आज भारत के हिंदुओं जो कई राज्यों से पलायन करने को मजबूर हैं. सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए भारत को सनातन राष्ट्र घोषित कर सनातन बोर्ड का गठन होना चाहिए. इसके साथ ही नारायणी सेना के तत्वाधान में भारतीय संस्कृति की रक्षा के संदर्भ में बिहार घाट श्रीधाम वृंदावन में अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन प्रारंभ किया गया है.
मौजूद रहे गणमान्य लोग
इस दौरान नारायणी सेना के अध्यक्ष आचार्य रामानुज, दिल्ली नगर निगम के पूर्व चेयरमैन महंत रामदयाल दास, एच एन सिंह, उपाध्यक्ष आचार्य सोहनलाल मिश्र, जिला प्रमुख पं. सुमित मिश्र, महासचिव नीरज गोस्वामी, राजेश शर्मा, प्रमोद सारस्वत, मदन मोहन गोस्वामी, मुदित गोस्वामी, गोविंद तिवारी योगेश गोसाई, पिंकू गौतम, देवेंद्र कुमार एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *