https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Bright फ्यूचर स्कूल का उद्घाटन समारोह, बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर मोहा लोगों का मन

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ओमिक्रान 1 में ब्राइट फ्यूचर स्कूल का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिलाधिकारी बच्चू सिंह ने फीता काटकर स्कूल का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जयपाल दरोगा ने एवं संचालन स्कूली बच्चों के द्वारा किया गया। 

"अभिभावक बच्चे को शिक्षा और संस्कार देने का करें प्रयास" 

ब्राइट फ्यूचर स्कूल के उद्घाटन के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बच्चू सिंह ने लोगों के जीवन में शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा मनुष्य के जीवन से अंधकार को हटाकर प्रकाश लाती है। इसलिए सभी अभिभावकों को अपने बच्चों को हर संभव प्रयास कर शिक्षा एवं संस्कार देने का कार्य करना चाहिए। 

"भारत सरकार का मूल कर्तव्य हर नागरिक की शिक्षा"

वहीं विशिष्ट अतिथि चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि आज आधुनिकता की अंधी दौड़ में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए स्कूल के साथ-साथ अभिभावकों को भी अपने बच्चों पर ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब तक भारत शिक्षित नहीं होगा तब तक हम भारत को विकसित नहीं बना सकते। इसलिए भारत के प्रत्येक नागरिक को शिक्षित करना भारत सरकार का मूल कर्तव्य है।
ब्राइट फ्यूचर स्कूल के संस्थापक विकल भाटी ने आए हुए सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में स्कूल नए आयाम स्थापित करेगा।

कार्यक्रम में मौजूद रहे गणमान्य 

इस दौरान जयपाल दरोगा, चरणजीत जितेंद्र, राकेश, देवेंद्र नागर, अशोक कुमार, विनोद भाटी, आजाद खारी, रिंकू प्रधान, नीरज भाटी, रमेश भाटी, जितेंद्र बिधूड़ी, श्रीपाल प्रधान आदि लोग मौजूद रहे।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *