https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Mulayam Singh पर दिया ब्रजेश पाठक ने ऐसा बयान, गुस्से में उबल पड़े सपाई, की ये गंदी हरकत !

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

यूपी विधानसभा में उस समय हंगामा मच गया जब डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मुलायम सिंह पर टिप्पणी कर दी. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की टिप्पणी के बाद सपा विधायकों ने सदन में जोरदार हंगामा काटा.  डिप्टी सीएम के बयान पर सपाई आगबबूला हो गए. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय भी खड़े हो गए. वहीं इस दौरान स्पीकर सतीश महाना ने किसी तरह मामले को शांत कराने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि हर एक बात को निगेटिव मत लीजिए.

सपा विधायकों ने की डिप्टी सीएम के इस्तीफे की मांग 

वहीं दूसरी ओर वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने मोर्चा संभालते हुए कहा कि सदन में किसी का नाम नहीं लिया गया हैं. मुलायम सिंह हम सबके एक आदरणीय नेता हैं. सदन में किसी का भी नाम नहीं लिया गया है. सदन में नेताजी पर की गई टिप्पणी पर सपा विधायकों ने ब्रजेश पाठक के इस्तीफे की मांग कर दी है. 


ब्रजेश पाठक ने सपा विधायक के सवाल पर की थी टिप्पणी 

दरअसल सदन की कार्रवाई के दौरान सपा विधायक समरपाल सिंह के एक सवाल पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पूछा कि  नेताजी (मुलायम सिंह) का सम्मान तो बहुत किया है. सपा वाले तो नेताजी की हर बात को मानते हैं. क्या वह ये बात भी मानेंगे कि लड़कों से गलती हो जाती है? पाठक के इसी बयान के बाद सपा के विधायकों का पारा चढ़ गया और उन्होंने सदन में जोरदार हंगामा शुरू कर दिया. 

ब्रजेश पाठक के खिलाफ सपाइयों ने की नारेबाजी

ब्रजेश पाठक के बयान के बाद उनके खिलाफ नारेबाजी होने लगी. सपा विधायक कहने लगे कि ‘नेता जी का ये अपमान हम नहीं सहेंगे, नहीं सहेंगे’. इसके बाद भाजपा के सदस्य भी खड़े हो गए. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सपा सदस्यों को बाहर जाने को कह दिया. जिसके बाद सपा विधायक सदन में ही धरने पर बैठ गए.

सपाइयों के हंगामे को देख सतीश महाना गुस्से से लाल हो गए. उन्होंने कुर्सी छोड़ कर कहा कि ये सब नहीं चलेगा. सतीश महाना ने सपाइयों से पूछा बताइए क्या अपमान किया गया है, मैं माफी मंगवाऊंगा. सदन में सपा के जबरदस्त हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *