https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Mahashivratri से पहले बदल गई सब्जी और फल वालों की किस्मत, बस किया था ये अनोखा काम !

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

साल 2024 में कांवड़ यात्रा के दौरान यूपी के मुजफ्फरनगर से शुरू हुआ नेमप्लेट प्रकरण काफी सुर्खियों में रहा था. वहीं काफी हंगामे के बाद खत्म हुए नेम प्लेट प्रकरण के बाद अब लोगों ने खुद अपनी दुकानों पर तिरंगे झंडे के साथ-साथ देवी देवताओं वाले भगवा ध्वज लागने की शुरूआत कर दी है. 


हाई वे किनारे दुकानदारों ने खुद लगाए भगवा झंडे 

दरअसल महाशिवरात्रि से पहले कांवड़िए जल लेकर हरिद्वार से वापसी कर रहे है. कांवड़ियों की आवाजाही को देखते हुए मुजफ्फरनगर दिल्ली नेशनल हाईवे-58 के किनारे पर लगने वाली छोटी से छोटी फल, फ्रूट और जूस की दुकानों पर तिरंगा और भगवा ध्वज लगा हुआ देखने को मिल रहा है. हाइवे किनारे दुकान लगाने वाले हिंदू समाज के लोगों ने अपनी दुकानों पर तिरंगा और भगवा ध्वज लगा लिया है. ये ध्वज दुकानदारों द्वारा खुद से ही लगाए गए हैं.

बिना नाम पूछे ही सामान खरीद रहे लोग 

झंडा लगाने वाले दुकानदारों की मानें तो जब से उन्होंने झंडा लगाया है तब से हाईवे से गुजरने वाले लोग बिना नाम पूछे ही उनसे फल, जूस और अन्य सामान खरीद रहे हैं. इसकी वजह से उनकी आमदनी बढ़ गई है. हाइवे किनारे फ्रूट और फ्रूट चाट की दुकान लगाने वाले नीटू और गन्ने का जूस बेचने वाले सौरभ नाम के दुकानदार ने बताया कि हाईवे से गुजरने वाले दूसरे राज्यों के लोग पहले हमसे नाम पूछा करते थे लेकिन जब से झंडा लगाया है तब से लोग बिना नाम पूछे सामान खरीद रहे हैं.

पहले सामान खरीदने में हिचकते थे लोग 

दुकानदारों ने बताया कि हमसे सामान खरीदने वाले दूसरे राज्य के लोगों कहते हैं कि पहले हमने सुना था कि यूपी के कई जगहों पर मुस्लिम समाज के लोग खाने-पीने की चीजों में गलत चीज मिलाकर बेच रहे थे. जिसकी वजह से हमें राह चलते सामान खरीदने में हिचकिचाहट होती थी लेकिन अब भगवान श्री राम हनुमान के ध्वज देखकर हमें विश्वास हो गया है कि ये लोग सनातनी हैं और हमें पूरा विश्वास है कि ये दुकानदार हमें अशुद्ध खाने-पीने की चीजें नहीं बेचेंगे.

मुस्लिम दुकानदार इसे बता रहे बांटने की साजिश 

तो वहीं दूसरी ओर हाइवे किनारे दुकान लगाने वाले मुस्लिम समाज लोगों का कहना है कि कुछ लोग अपनी खराब मानसिकता के कारण इस तरह की चीजों को बढ़ावा देकर हिंदू मुस्लिम को बांटने का काम कर रहे है. ये लोग हमें बांटना चाहते है, लेकिन उनकी मंशा कभी पूरी नहीं हो सकेगी. इस देश में हिंदू मुस्लिम सब एक साथ रहते हैं और काम करते हैं. इसके अलावा हाईवे से ही सामान खरीद रहे युवक तुषार ने इसको गलत बताते हुए कहा कि ये सब बांटने की एक साजिश है. हिंदू मुस्लिम हमेशा एक साथ ही काम करते आए है. देश में इस तरह का भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *