Police अधिकारियों ने व्यापारियों संग की गोष्ठी, त्योहारों के मद्देनजर की गई चर्चा, दिया ये आश्वासन

- Rishabh Chhabra
- 25 Feb, 2025
ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर पुलिस ऑफिस में सेंट्रल नोएडा जोन के व्यापरी बन्धुओं के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया. ये गोष्ठी पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी द्वारा सेंट्रल नोएडा जोन के अधिकारियों के साथ आगामी त्योहारों महाशिवरात्रि, होली, रमजान के मद्देनजर आयोजित की गई.
व्यापारियों को पुलिस अधिकारियों ने किया आश्वस्त
इस दौरान पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा व्यापारी बन्धुओं से त्योहार से सम्बन्धित विचार विमर्श किये गये. इसके साथ ही व्यापारी बन्धुओं को आश्वस्त किया गया है कि आपकी सुरक्षा लिये हम हमैशा तैयार हैं. किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आप तत्काल पुलिस से सम्पर्क करें. पुलिस आपकी हरसंभव सहायता करेगी. इसके अलावा पुलिस अधिकारियों द्वारा व्यापारियों से उनकी सुझाव व समस्याओं का संज्ञान लेते हुये सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *