https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Greater Noida में दिखा रफ्तार का कहर, बेकाबू कार ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, दो घायल

top-news
ग्रेटर नोएडा के दनकौर कोतवाली क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड पर एक भीषण हादसा हो गया है.
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

ग्रेटर नोएडा के दनकौर कोतवाली क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड पर एक भीषण हादसा हो गया है. ये हादसा उस वक्त हुआ जब एक तेज रफ्तार कार ने अनियंत्रित होकर बाइक सवार दो भाइयों को जोरदार टक्कर मार दी. वहीं इस भीषण हादसे में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि घायल भाइयों की पहचान जारचा कोतवाली क्षेत्र के कलौंदा गांव निवासी दीपांशु और हर्ष के रूप में की गई है. दोनों भाई चपरगढ़ गांव के पास एक कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करते हैं. हादसे के वक्त दोनों सोमवार की देर रात बाइक से अपने घर लौट रहे थे.

घटना को अंजाम देकर आरोपी कार चालक फरार 

मिली जानकारी के अनुसार स्पोर्ट्स सिटी के पास ग्रेटर नोएडा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. कार की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक कई फीट तक कार के नीचे घिसटते हुए चली गई और दोनों भाई बाइक से दूर जा गिरे. इस भीषण हादसे में कार और बाइक दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. आरोपी कार चालक इस हादसे को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया.

दोनों भाइयों की हालत गंभीर 

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां पर उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.  कोतवाली प्रभारी के मुताबिक अभी तक पीड़ित परिवार की ओर से कोई भी लिखित शिकायत नहीं दी गई है. पीड़ित परिजनों से शिकायत मिलने पर जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *