डिजिटल अरेस्ट गिरोह का पर्दाफाश; महिला से 84 लाख ठगने वाले 3 साइबर ठग चंडीगढ़ से गिरफ्तार
- Shiv Kumar
- 26 Feb, 2025
Noida: डिजिटल अरेस्ट कर लाखों रुपए की ठगी करने वाले गिरोह का साइबर थाना पुलिस ने पर्दाफाश किया है। सेक्टर 36 साइबर थाना पुलिस ने तीन शातिर साइबर ठगों को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शातिर ठगों ने पार्सल में गलत सामान बताकर और मनी लॉन्ड्रिंग का केस का डर दिखाकर नोएडा की महिला को कई घंटो तक डिजिटल अरेस्ट कर फर्जी पुलिस बनकर पूछताछ की थी। इस दौरान 84 लाख रुपए ठग लिए थे। पुलिस ने खाते फ्रीज कराकर 16 लाख रुपए पीड़ित महिला के खाते में वापस कराए हैं।
मनी लांड्रिंग का डर दिखाकर किया था डिजिटल अरेस्ट
नोएडा पुलिस कमिश्नरेट मीडिया सेल ने बताया कि मंगलवार को साइबर थाना नोएडा द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर महिला को डिजिटल अरेस्ट कर 8416979 रुपए की ठगी करने वाले राम सिंह, नरेंद्र सिंह चौहान और अक्षय कुमार को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया गया है।
सेक्टर 45 की रहने वाली महिला ने 26 अप्रैल 2024 को साइबर थाना में शिकायत दी थी। साइबर अपराधियों ने पीड़ता को फेडेक्स कोरियर कंपनी के नाम पर पार्सल में 5 ट्रैवलिंग पासपोर्ट, 3 क्रेडिट कार्ड, 1 लैपटप, 4 किलो कपड़े, 200 ग्राम एनडीएमए, 35,000 रुपये बताते हुए पीडिता को डराकर तथा मनी लांड्रिंग का केस होने का आरोप लगाकर 84,16,979 रुपए की धोखाधड़ी की गयी। पुलिस ने धोखाधड़ी मे लिप्त संदिग्ध बैंक खातो को तत्काल फ्रीज़ कराया था।
बैंक कर्मचारियों के मदद से खुलवाते थे करंट एकाउंट
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वे प्राइवेट बैंकों के कर्मचारियों से मिलकर आम जन मानस के करंट खाते खुलवाकर धोखाधड़ी की धनराशि प्राप्त कर लेते है। धोखाधड़ी की धनराशि को आपस मे कमीशन के रूप मे वितरित कर लेते हैं। राम सिंह ने साथियों के साथ मिलकर इंडसइंड का बैंक खाता खुलवाया। जिसमे 25 जून 2024 को लगभग 69,78,8,94 लाख रुपये प्राप्त किये। जिसको इन्होंने आपस मे वितरित कर लिए गए।
आरोपियों
के खिलाफ 41 शिकायतें दर्ज
आरोपियों
से बरामद एवं धोखाधड़ी में प्रयुक्त बैंक खातों को एनसीआरपी पोर्टल पर चेक करने पर
कुल 41 शिकायतें मिली हैं। जिनमें महाराष्ट्र- 07, कर्नाटक 06, तलेगाना- 05, केरल 04, बिहार 03, गुजरात- 03, उत्तर प्रदेश- 03, हरियाणा 02, मध्य प्रदेश 02, तमिलनाडु 02, आंध्र प्रदेश 01, नागालैंड -01, पंजाब- 01, वेस्ट बंगाल- 01 दर्ज पाई गई है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







