दादा के सपने को पूरा करने के लिए हेलीकॉप्टर से दुल्हन को लेने पहुंचा दूल्हा, स्वागत में हुई फूलों की बारिश
- Sajid Ali
- 26 Feb, 2025
Meerut: यूपी के मेरठ में बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के
लुखराड़ा गांव में दुल्हन को लेने दूल्हा हेलीकॉप्टर से आया था. बारात मेरठ जिले
के मोहिउद्दीनपुर से आई थी. विदाई के समय ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. वहीं
सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस फोर्स की भी तैनाती की गई थी.
दरअसल, मेरठ के मोहिउद्दीनपुर गांव का रहने वाले प्रशांत चौधरी बुधवार को लुखराड़ा गांव के रहने वाले राजू चौधरी के घर हेलीकॉप्टर से बारात लेकर आए. राजू चौधरी की बेटी शिवानी चौधरी से प्रशांत की शादी हो रही थी. प्रशांत शादी के बाद अपनी दुल्हन को विदा कर हेलीकॉप्टर से अपने साथ ले गए. इस दौरान दुल्हन के परिवार और गांव वालों के बीच खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
अनुमति और व्यवस्था में हुए इतने खर्च
शादी हापुड़ जिले के लुखराड़ा गांव में हुई है. प्रशांत ने हापुड़ और मेरठ
दोनों जिला प्रशासन से इसके लिए अनुमति ली थी. 25 फरवरी की रात ग्यारह बजे प्रशासन
ने हेलीकॉप्टर उड़ान की इजाजत दी. सुरक्षा को देखते हुए पुलिस प्रशासन, फायर सेफ्टी विभाग, लोक
निर्माण विभाग और स्वास्थ्य विभाग की टीम को मौके पर तैनात किया गया था.
हेलीकॉप्टर के उड़ान और दूसरी व्यवस्था के लिए प्रशांत के परिवार की ओर 70 हजार
रुपए फीस के रूप में जमा किए गए थे.
दादी भी हेलीकॉप्टर में गई थी साथ में
प्रशांत की दादी पूर्व प्रधान हैं, जिनकी उम्र 75 साल हैं. दादी भी प्रशांत के साथ दुल्हन को लाने हेलीकॉप्टर
से गई थी. हेलीकॉप्टर में प्रशांत के चाचा भी साथ में थे. गांव में हेलीकॉप्टर से
दुल्हनियां को लेकर दूल्हा पहुंचा तो गांव के लोगों ने फूलों की बारिश कर स्वागत
किया.
दादाजी का था सपना
प्रशांत के चाचा चौधरी जयराज ने कहा कि दिलावर सिंह बेहद शौक से जीवन व्यतीत
करने वाले व्यक्ति थे. वो 1970 में गांव में पहला ट्रैक्टर लेकर आए थे और बुलेट पर
सवारी किया करते थे. उन्हीं का ये सपना था. उनका यह सपना आज परिवार ने पूरा किया, जिससे पूरे परिवार में खुशी का माहौल है.
दिलावर सिंह प्रशांत चौधरी के दादा हैं.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







