https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Mahashivratri की बेला, महाकुंभ में दिखा सनातनियों का भव्य मेला, भक्तों ने किया सरकार का ऐसा गुणगान

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर प्रयागराज का महाकुंभ मेले के समापन भी हो रहा है. 45 दिनों तक चले इस भव्य और दिव्य आयोजन को सफल बनाने में जहां प्रशासन और योगी सरकार ने जी जान लगा दी. वहीं श्रद्धालुओं की आस्था का भी कोई जवाब नहीं. श्रद्धालुओं ने इस महाकुंभ के भव्य आयोजन का भरपूर लुत्फ उठाया और संगम तट पर आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य की प्राप्ति की. 

प्रशासन ने किया महाकुंभ के समापन का ऐलान 

भव्य और दिव्य आस्था के महाकुंभ को लेकर महाकुंभ प्रशासन का दावा है कि इस आयोजन में 45 दिनों के भीतर 65 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई. वहीं आज महाशिवरात्रि के पावन मौके पर प्रशासन की ओर से आधिकारिक तौर पर इस महाआयोजन के समापन का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही कल से महाकुंभ का आयोजन करने वाली अधिकतर एजेंसियां कुंभ क्षेत्र से रवाना हो जाएंगी.


45 दिनों में 65 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी 

एक साथ 65 करोड़ श्रद्धालुओं के किसी स्थान पर जुटने का इतिहास में और कोई उदाहरण देखने को नहीं मिलता है. सनातन के प्रति श्रद्धालुओं की अखंड आस्था, दृढ़ निश्चय और विश्वास का ही फल है कि संगम तट पर इतना विशाल जनसमूह 45 दिनों में एकजुट हुआ. यदि इस संख्या की दुनिया भर के देशों की आबादी से तुलना करें तो कई देशों की आबादी इसमें समा जाए. 

देश की लगभग आधी आबादी ने लगाई डुबकी

तीर्थराज प्रयागराज में आयोजित महाकुम्भ में संख्या के लिहाज से भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में सनातन धर्म को मानने वाले करोड़ों श्रद्धालु स्नान कर पुण्य प्राप्त चुके हैं. यदि देश की कुल जनसंख्या से स्नानार्थियों की तुलना करें तो इसके अनुसार भी लगभग 50 प्रतिशत भारत ने त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा ली है. वहीं अगर सनातन धर्मावलंबियों की बात करें तो देश के 60 प्रतिशत से ज्यादा और दुनिया के करीब 55 प्रतिशत सनातनी श्रद्धालुओं ने पावन स्नान किया है. 45 दिन तक चले इस आयोजन में श्रद्धा की डुबकी लगाने के लिए दुनिया भर से श्रद्धालु पहुंचे हैं. 73 देशों के राजनयिकों के साथ भूटान नरेश नामग्याल वांगचुक समेत तमाम देशों के अतिथि यहां पर अमृत स्नान किया. इतना ही नहीं मां जानकी के मायके नेपाल के 50 लाख से अधिक लोग त्रिवेणी के पवित्र जल में स्नान कर महाकुम्भ के साक्षी बन चुके हैं. इसके अलावा इटली, फ्रांस, यूके, पुर्तगाल, अमेरिका, इजराइल, ईरान, मॉरीसस समेत दुनिया के कोने-कोने से श्रद्धालुओं ने यहां पहुंचकर संगम स्नान किया. 

सीएम योगी की उम्मीदों के पार पहुंचे श्रद्धालु

पवित्र संगम में मां गंगा, मां यमुना और अदृश्य मां सरस्वती के श्रद्धा और आस्था से ओत-प्रोत साधु-संतों, श्रद्धालुओं, स्नानार्थियों और गृहस्थों का स्नान अब उस शिखर के भी पार पहुंच गया, जिसकी महाकुम्भ से पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल्पना की थी. सीएम योगी ने पहले ही अनुमान जाहिर कर दिया था कि इस बार जो भव्य और दिव्य महाकुम्भ का आयोजन हो रहा है वह स्नानार्थियों की संख्या का नया रिकॉर्ड स्थापित करेगा. 


हालांकि श्रद्धालुओं की संख्या सीएम योगी के अनुमानों के पार जरूर हो गई. मगर इस महाकुंभ में आने वाला हर श्रद्धालुओं बाबा महादेव के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ की भी जमकर प्रशंसा कर रहा है. इतना ही नहीं इस भव्य आयोजन के लिए सैकड़ों श्रद्धालु सीएम योगी को कोटि-कोटि धन्यवाद भी दे रहे हैं. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *