Mahakumbh में 144 साल का संयोग खत्म, पूरी दुनिया ने देखा योगी सरकार के मैनेजमेंट का दम!
दुनिया के सबसे बड़े भव्य और दिव्य आस्था के समागम महाकुंभ मेले का आज महाशिवरात्रि के मौके पर समापन हो गया है.
- Rishabh Chhabra
- 26 Feb, 2025
दुनिया के सबसे बड़े भव्य और दिव्य आस्था के समागम महाकुंभ मेले का आज महाशिवरात्रि के मौके पर समापन हो गया है. महाशिवरात्रि पर अंतिम स्नान के लिए आधी रात से ही श्रद्धालुओं का रेला संगम की ओर पहुंच चुका था. जहां सोमवार को 1.30 करोड़ से अधिक लोगों ने स्नान किया और मंगलवार को भी 1.11 करोड़ से अधिक लोग त्रिवेणी पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाई.
65 करोड़ लोग लगा चुके आस्था की डुबकी
13 जनवरी को शुरू हुए इस महाकुंभ में तब से लेकर अब तक 65 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं. आज इस महाकुंभ के समापन पर करीब 2 से 3 करोड़ लोगों द्वारा संगम में स्नान किए जाने का अनुमान है. वहीं बढ़ती भीड़ के कारण 25 फरवरी की शाम 4 बजे से ही शहर में वाहनों के प्रवेश पर रोक लग गई है. मेला क्षेत्र भी नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है. सीएम योगी लगातार इंतजामों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
गौतम अदाणी और मुकेश अंबानी ने लगाई डुबकी
इस भव्य महाकुंभ में उद्योगपतियों से लेकर फिल्मी सितारों तक ने शिरकत की. साथ ही महाकुंभ में स्नान कर पुण्य की प्राप्ति की. इसी कड़ी में दुनिया भर में मशहूर उद्योगपति गौतम अदाणी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ प्रयागराज के अरैल घाट पर स्नान किया था, इस दौरान उनके साथ मां कोकिलाबेन अंबानी, बेटे अनंत और आकाश अंबानी, आकाश की पत्नी श्लोका मेहता और उनके दोनों बच्चे पृथ्वी और वेदा भी मौजूद थे. कोकिलाबेन अंबानी अपनी दोनों बेटियों के साथ महाकुंभ में शामिल होने के लिए त्रिवेणी संगम पहुंचीं थी.
इस महाकुंभ में साउथ से लेकर बॉलीवुड के स्टार्स महाकुंभ में स्नान करते नजर आए.
अक्षय कुमार
हाल ही में बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार महाकुंभ में स्नान करते नजर आए.
विजय देवरकोंडा
साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा को हिंदी ऑडियंस काफी पसंद करती है. देवरकोंडा ने महाकुंभ में अपनी फैमिली के साथ शिरकत की और इस दौरान उनकी फोटोज भी वायरल हुईं.
पवन कल्याण
साउथ पावरस्टार और आंध्रप्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने भी महाकुंभ में स्नान किया . इस दौरान उनकी तस्वीरें भी खूब वायरल हुईं.
अनुपम खेर
साल 2025 में बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर उन शुरुआती एक्टर्स में से एक थे, जिन्होंने महाकुंभ में डुबकी लगाई थी और वीडियोज शेयर किए.
रुपाली गांगुली
अनुपमा सीरियल में सभी घरों में छा जाने वाली एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने भी आस्था की डुबकी लगाई. इस दौरान रुपाली भगवा रंग में रंगी नजर आईं.
श्वेता तिवारी
एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने भी महाकुंभ में स्नान किया. वे अपने बेटे के साथ कुंभ में स्नान करने के लिए पहुंची थीं.
तमन्ना भाटिया
अपने ग्लैमरस लुक्स की वजह से चर्चा में रहने वाली बाहुबली फिल्म की एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया भी प्रयागराज पहुंची थीं और महाकुंभ में स्नान किया.
एक्ट्रेस कुबरा सैत
नेटफ्लिक्स की सीरीज सेक्रेड गेम्स में अहम रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस कुबरा सैत ने भी महाकुंभ में स्नान किया और फोटोज शेयर की थी.
एक्ट्रेस कैटरीना कैफ
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कैटरीना कैफ सोमवार सुबह महाकुंभ मेले में पहुंचीं थीं. जहां पर उन्होंने महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई. इसके साथ ही स्वामी चिदानन्द सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती से मुलाकात की.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







