हाई टेक होगा ग्रेटर नोएडा फेज-2, ग्रीन जोन, एआई ट्रैफिक सिस्टम और बेहतरीन कनेक्टिविटी की होगी व्यवस्था

- Nownoida editor2
- 27 Feb, 2025
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण फेज टू को हाई टेक सिटी के रूप में
विकसित कर रहा है. प्राधिकरण इसके लिए 16 प्रतिशत (7,908.60 हेक्टेयर) जमीन को ग्रीन जोन में
बदलने की तैयार कर रहा है. प्राधिकरण चाहता है कि ग्रेटर नोएडा फेज टू में ग्रीन
जोन के साथ साथ आधुनिक और हाई टेक सुविधा भी हो. वहीं, आने
वाले 25 से तीस सालों में इस क्षेत्र में जो आबादी तेजी से बढ़ेगी उसे भी ध्यान
में रखकर इस क्षेत्र को विकसित किया जा रहा है.
हर ब्लॉक में पार्क और ईवी चार्जिंग स्टेशन बनाने की तैयारी
जितनी जमीन को ग्रीन जोन में बदलना है उसमें से 1,073.96 हेक्टेयर जमीन पर वन क्षेत्र विकसित
किया जाएगा. वहीं, 1,422.20 हेक्टेयर
जमीन पर शैक्षणिक ग्रीन एरिया बनाया जाना है. ग्रेटर नोएडा फेज टू को इको फ्रेंडली
और हाई टेक बनाने के लिए प्राधिकरण हर ब्लॉक में कम से कम दो पार्क, सोलर पैनल आधारित स्ट्रीट लाइट और ईवी चार्जिंग स्टेशन बनाने की तैयारी कर
रहा है.
एआई आधारित ट्रैफिक सिस्टम
लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी और परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एआई आधारित
ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम की मदद से यातायात व्यवस्था को संचालित किया जाएगा. वहीं, गंगा नहर किनारे हाई टेक कमर्सियल एरिया
विकसित किए जा रहे हैं. कमर्सियल एरिया में हाई टेक ऑफिस, रेस्टोरेंट,
होटल और व्यावसायिक सुइट भी बनाए जाएंगे. गंगा नहर किनारे ओपन एयर
थिएटर, फूड प्लाजा, घाट क्षेत्र के साथ
पार्क और बेहतर पार्किंग की भी व्यवस्था की जा रही है. इस क्षेत्र को व्यवसाय के
साथ-साथ पर्यटन का भी प्रमुख केंद्र बनाने की योजना है.
बेहतरीन कनेक्टिविटी के लिए ये तैयारी
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *