मुंबई-रामोजी फिल्म सिटी से बेहतर होगी नोएडा फिल्म सिटी, तीन साल में शुरू हो जाएगी फिल्मों की शूटिंग, जमीन का मिला पजेशन

- Nownoida editor2
- 27 Feb, 2025
Yamuna City: यमुना सिटी में बनने वाले फिल्म सिटी ने एक कदम और आगे
बढ़ाया है. फिल्म सिटी के लिये प्राधिकरण की तरफ से जमीन का पजेशन आज दिया गया है.
अब यहां पर जल्द ही निर्माण काम शुरू हो जाएगा. वहीं, तीन साल के अंदर फिल्म प्रोडक्शन
की भी शुरुआत हो जाएगी. गुरुवार को फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर यमुना प्राधिकरण
पहुंचे, जहां उन्होंने फिल्म सिटी को लेकर की सीईओ और
अधिकारियों से चर्चा की.
नोएडा फिल्म सिटी में तीन साल में शूटिंग शुरू
लैंड पजेशन के बाद बोनी कपूर ने कहा कि हार्ड वर्क से वर्ल्ड क्लास फिल्म सिटी
तैयार की जाएगी. फिल्म सिटी में होटल, रिटेल, फूड कोर्ट तक सुविधा मौजूद रहेगी. तीन साल में फिल्मों का
प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि फिल्म सिटी से हजारों युवाओं को रोजगार
मिलेगा. उन्होंने कहा कि मेरी जन्मभूमि यूपी है, मैं मेरठ में पैदा हुआ, लेकिन कर्मभूमि
मुंबई है. अब मैं चाहता हूं कि मेरी कर्म भूमि भी अब यूपी बन जाए.
सात साल में निर्माण काम हो जाएगा पूरा
उन्होंने कहा कि सिर्फ इंडिया ही नहीं पूरे विश्व से लोग इस फिल्म सिटी में
आएंगे. फूड कोर्ट के साथ और भी कई निर्माण किए जाएंगे. 3 साल के अंदर शूटिंग शुरू
हो जाएगी, 7 साल का वक़्त मिला है
उससे पहले ही यहां पर सारे काम हो जाएंगे. बोनी कपूर ने कहा कि शुरू में कुछ लोग
मुंबई और चेन्नई से आएंगे. उन्होंने कहा कि इस फिल्म सिटी में लोकल लोगों को बड़े
पैमाने पर रोजगार मिलेगा. यूपी में सबसे बड़ी फिल्में बनेंगी.
मुंबई और रामोजी फिल्म सिटी की कमियों से मिली सीख
वहीं, फिल्म प्रोड्यूसर बोनी
कपूर ने मुंबई और रामोजी फिल्म सिटी को लेकर भी बड़ी बातें कही. उन्होंने कहा कि
मुंबई और रामोजी फिल्म सिटी में कई कमियां हैं, उनसे सीख
लेकर नोएडा में और बेहतर फिल्म सिटी को बनाएंगे.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *