स्कूल बसों के खिलाफ जारी है परिवहन विभाग की कार्रवाई, इस वजह से रद्द हुए 317 बसों के रजिस्ट्रेशन
- Sajid Ali
- 27 Feb, 2025
Noida: नोएडा में बिना फिटनेस और परमिट के सड़कों पर वाहन दौड़ dरहे हैं. परिवहन विभाग की ओर ने इनके खिलाफ
बड़ी कार्रवाई की जा रही है. विभाग ने 317 वाहनों के रजिस्ट्रेशन को रद्द कर दिया
है. अधिकतर स्कूल बसों की फिटनेस और परमिट नहीं पाई गई.
317 बसों के रजिस्ट्रेशन रद्द
नियमों का उल्लंघन कर स्कूली बस बच्चों की जिंदगी को खतरे में डालकर सड़क पर
चलती है. परिवहन विभाग ने अभियान चलाकर बड़ा खुलासा किया है. नामी स्कूल रेयान, गौर और आर्यावर्त स्कूल की बसों के भी
परमिट और फिटनेस नहीं पाए गए. नोएडा ग्रेटर नोएडा में 317 वाहनों के परमिट और
फिटनेस नहीं पाए जाने पर इनके खिलाफ कार्रवाई की गई है. इनके रजिस्ट्रेशन को रद्द
कर दिया गया है.
बड़े-बड़े स्कूलों के बस भी शामिल
नोएडा के एआरटीओ सियाराम वर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि स्कूली बसों पर
बच्चे चलते हैं तो यह बहुत सेंसिटिव मामला है. इस पर हम लोग लगातार कार्रवाई करते
हैं. निरीक्षण करते हुए इन बसों की जांच की जाती है कि इनकी कितनी गाड़ियां अनफिट
हैं. अभी हम लोगों ने जांच की पता चला कि लगभग तीन सौ स्कूल बस अनफिट हो गई हैं.
इसलिए इन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है और जिनके अनफिट हुए ज्यादा दिन हो गए
हैं उनके रजिस्ट्रेशन रद्द करने की भी कार्रवाई की जा रही है.
पहले दिया गया था नोटिस
उन्होंने कहा कि 317 ऐसे बसों के पंजीयन निरस्त किए जा चुके हैं, जिनके फिटनेस लंबे समय से समाप्त हो गए थे.
रेयान इंटरनेशनल स्कूल, गौर सिटी, आर्यावर्त
स्कूल, मेरीगोल्ड स्कूल के अलावा कई स्कूल के नाम इस सूची में
शामिल है, जिनकी बसों के फिटनेस खत्म हो चुके थे और बसें
सड़कों पर दौड़ रही थी. उप संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ. सियाराम वर्मा ने कहा कि
पहले इन सभी को नोटिस जारी किए गए थे. बाद में उनके रजिस्ट्रेशन को सस्पेंड किए गए
है. अब ये लोग बसों का परिचालन सड़क पर नहीं कर सकते हैं.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







