https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Private कार्यक्रम में शिरकत करने नोएडा पहुंची अपर्णा यादव, विपक्ष पर बोला जोरदार हमला, कही ये बड़ी बात

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष अर्पणा यादव गुरुवार को नोएडा पहुंची. जहां पर अपर्णा यादव का जोरदार तरीके से स्वागत किया गया. इस दौरान अपर्णा यादव ने कई मुद्दों पर अपनी राय खुलकर मीडिया के सामने रखी. 

बिहार चुनाव में होगी बीजेपी की जीत- अपर्णा यादव 

इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए अपर्णा यादव ने बिहार चुनाव पर खुलकर अपनी बात रखते हुए कहा कि बिहार चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ही जीत होगी. वहीं कुंभ के मुद्दे पर विपक्ष पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि पहले बुराई कर रहे थे अब समय बढ़ाने की बात कर रहे हैं. इतना ही नहीं कुछ लोगों ने तो छुप कर संगम में डुबकी लगाई. कुंभ में योगी सरकार ने श्रद्धालुओं के लिए काफी बेहतर व्यवस्था की थीं. सीएम योगी आदित्यनाथ के लगातार प्रयासों और प्रशासन की मुस्तैदी के चलते कुंभ में कोई भी दंगा नहीं हुआ है. 

"मैं भाग्यशाली कि अपने परिवार को कुंभ में करा सकी स्नान"

अपर्णा यादव ने आगे कहा कि महिला आयोग की कार्यप्रणाली में जितने भी अधिकारी नियुक्त हैं, वे सभी और मैं खुद भी सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में काफी एक्टिव होकर निर्देशों का पालन कर रही हूं. महाकुंभ बहुत ही अद्भुत और दिव्य था. इस बीच मुझे तीन बार त्रिवेणी में जाने का अवसर मिला. मैं भाग्यशाली हूं कि मैं महाकुंभ में अपने परिवार को भी स्नान करा पाईं.

विपक्ष सनातन के खिलाफ- अपर्णा यादव 

इसके साथ ही अर्पणा यादव ने कहा कि विपक्ष सनातन के खिलाफ है. विपक्ष आज अपने बाबाओं  से अलग-अलग तरह के बयान दिलवा रहा है. इन्हें सनातन का कोई ज्ञान नहीं है. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष अर्पणा यादव सेक्टर 23 में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नोएडा पहुंची थीं. 


https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *