https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

NPCL ऑफिस का किया किसानों ने घेराव, वार्ता रही बेनतीजा, पढ़ें मुख्य मांगें

top-news
गौतम बुद्ध नगर में आज तुगलपुर के NPCL कार्यालय पर सैकड़ों किसानों और ग्रामीणों ने जोरदार घेराव एवं धरना-प्रदर्शन किया।
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

गौतम बुद्ध नगर में आज तुगलपुर के NPCL कार्यालय पर सैकड़ों किसानों और ग्रामीणों ने जोरदार घेराव एवं धरना-प्रदर्शन किया। ये प्रदर्शन किसान सभा एवं किसान एकता संघ के नेतृत्व में बिजली समस्याओं को लेकर किया गया। 

वार्ता के बाद भी नहीं बनी सहमति 
वहीं किसानों और ग्रामीणों के इस प्रदर्शन के दौरान, बिजली कंपनी के अधिकारियों ने एडीसीपी मिश्रा के माध्यम से वार्ता का प्रस्ताव रखा, जिसमें 15-सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने विस्तार से चर्चा की। हालांकि वार्ता में किसी भी मुद्दे पर सहमति नहीं बन पाई, जिससे किसानों में भारी रोष है।

किसानों की मुख्य मांगें एवं निर्णय:

1. एनपीसीएल (Noida Power Company Limited) की बिजली आपूर्ति का बहिष्कार – ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि वे अब एनपीसीएल की बिजली नहीं लेंगे और कंपनी के किसी भी बिलिंग संबंधित कर्मचारी को गांव में घुसने नहीं देंगे।


2. यूपीपीसीएल (Uttar Pradesh Power Corporation Limited) से आपूर्ति की मांग – ग्रामीणों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर एनपीसीएल की जगह यूपीपीसीएल से बिजली आपूर्ति की मांग करने का निर्णय लिया है।


3. बिजली बिलों का बहिष्कार – जब तक मांगें पूरी नहीं होतीं, ग्रामीणों ने बिजली बिल न भरने का संकल्प लिया है।


4. प्रशासन को अंतिम चेतावनी – गांवों में बड़े पैमाने पर बैठकें आयोजित कर बहिष्कार प्रस्ताव पारित किया जाएगा, और प्रशासन को एक निश्चित समयसीमा दी जाएगी।


"बिजली कंपनी के अधिकारी अपनी बात पर टिकते नहीं" 

किसान सभा के जिला अध्यक्ष डॉ. रुपेश वर्मा ने कहा, "बिजली कंपनी के अधिकारी अपनी बात पर टिकते नहीं हैं। ग्रामीणों पर झूठे चोरी के मुकदमे दर्ज कर उनका शोषण किया जा रहा है। हाल ही में खेड़ी गांव के संतराज के साथ हुई मारपीट इसका ताजा उदाहरण है।"

"जल्द ही हजारों ग्रामीण डीएम को ज्ञापन सौंपेंगे"

वहीं मुकेश खेडी ने कहा, "एनपीसीएल के शोषण से किसान तंग आ चुके हैं। अब हमें एनपीसीएल की आपूर्ति नहीं चाहिए, बल्कि यूपीपीसीएल की सप्लाई की जाए। जल्द ही हजारों ग्रामीण डीएम को ज्ञापन सौंपेंगे।"

प्रदर्शन में मौजूद रहे लोग

प्रदर्शन में शामिल प्रमुख लोगों में वीर सिंह नागर, गवरी मुखिया, निशांत रावल, निशांत भाटी, मनोज प्रधान, पप्पू ठेकेदार, भोजराज रावल, सतीश यादव, अरुण एडवोकेट, अजीत, उधम सिंह एडवोकेट, जय किशन, सतीश नेताजी, लीलू नेताजी, सुंदर प्रधान, डॉक्टर जगदीश, देशराज राणा, नितिन चौहान, अजब सिंह, धर्मेंद्र, तेजपाल प्रधान, यतेंद्र भाटी, निरंकार प्रधान, अजब सिंह (सलारपुर), कालू (खोदना खुर्द), नरेश नागर, रईसा चौहान, मटोल सीटू के जिला अध्यक्ष कामरेड गंगेश्वर दत्त शर्मा समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *