https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Noida पुलिस ने कार चोरी के मामले में की बड़ी कार्रवाई, गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर बरामद हुआ ये सामान

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

नोएडा की थाना सेक्टर-39 पुलिस एक कार की चोरी के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया था। जबकि इस मामले में अब तक चोरी की कार को पुलिस द्वारा बरामद किया गया था. वहीं गुरुवार को इस मामले में अभियुक्त द्वारा चोरी की कार को लेकर जानकारी मिलने पर कार की बरामदगी के लिए पहुंची. इस दौरान पुलिस द्वारा पीसीआर पर लाये अभियुक्त की निशादेही पर चोरी की एक टाटा एल्ट्रोज कार बरामद कर ली गई है. फिलहाल अभियुक्तों की निशानदेही और कार की बरामदगी के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. साथ ही आरोपियों से पूछताछ की सिलसिला जारी है. 

अभियुक्त का निशानदेही पर बरामद हुई कार 

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार यानी 27 फरवरी 2025 को थाना सेक्टर-39 नोएडा पुलिस द्वारा पीसीआर पर लाये अभियुक्त मंजीत सिंह सोहता पुत्र स्व0 हरवंस सोहता निवासी डी न्यू महावीर विहार, सेक्टर-1, द्वारिका, नई दिल्ली की निशादेही पर बरामदगी की गई। पुलिस ने चोरी की एक टाटा एल्ट्रोज कार संबंधित मु0अ0सं0 27/24 धारा 379 भादवि को बरामद कर लिया गया है।


एक अन्य अभियुक्त पहले से ही पुलिस की गिरफ्त में

वहीं इस मामले को लेकर पूर्व में प्रकाश में आये अभियुक्त मंजीत सिंह सोहता को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। जबकि अभियुक्त मंजीत सिंह को माननीय न्यायालय द्वारा स्वीकृत पीसीआर पर कार की बरामदगी के लिए लाया गया था। अभियुक्त मंजीत सिंह की निशादेही से चोरी की एक एल्ट्रोज कार को बरामद किया गया है।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *