पुष्पोत्सव-2025; नोएडा के सम्राट मिहिर भोज सिटी पार्क में दिखेगा फूलों का संसार, जानिए कब जाएं देखने
- Shiv Kumar
- 28 Feb, 2025
Greater Noida: सम्राट मिहिर भोज सिटी पार्क में तीन दिवसीय पुष्पोत्सव का आगाज आज शाम को होगा, जो दो मार्च तक चलेगा। कार्यक्रम का उद्घाटन शाम 4 बजे पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉ़ महेश शर्मा और दादरी विधायक तेजपाल नागर करेंगे। इस कार्यक्रम में आने वाले लोग प्रकृति की सुंदरता और विभिन्न तरह के रंग-बिरंगे फूल, फूलों की डिजाइन, बागवानी देखने को मिलेगी। शाम 7 बजे से रात 9 बजे तक लाइट एंड साउंड शो का आनंद ले सकेंगे। इंडिया गेट का मॉडल, फूलों से बनी भगवान बुद्ध की प्रतिमा आदि आकर्षण के प्रमुख केंद्र हैं।
5 एकड़ में में लगाए गए रंग-बिरंगे फूल
बता दें कि पुष्पोत्सव-2025 को यादगार और भव्य बनाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा उद्योगों, शिक्षण संस्थानों, सोसाइटियों और एनजीओ सहित बागवानी का शौक रखने वाले सभी लोगों को प्रतिभाग करने का मौका दिया गया है। सिटी पार्क के लगभग 5 एकड़ में विभिन्न प्रजातियों/किस्मों के मौसमी फूलों की प्रदर्शनी किया गया है। इसके अलावा प्रतिभागियों द्वारा शानदार लैंड स्केपिंग की गई है।लोगों के मनोरंजन के लिए स्कूली बच्चों के साथ कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। पार्क में फूलों से बनी विभिन्न आकृतियां, थीम गार्डन का पवेलियन, कैक्टस बोन्जाई का पवेलियन बना बनाए गए हैं।
रात 9 बजे तक खुला रहेगा पार्क
प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी
वीएस के अनुसार, पुष्पोत्सव में आने वाले
लोगों को फूलों की अनेक प्रजातियों को देखने का मौका मिलेगा। कार्यक्रम के दौरान सिटी पार्क रात 9 बजे तक खुला रहेगा। पुष्पोत्सव में आने वाले
बच्चे सिटी पार्क के अंदर लगे झूले का आनंद भी ले सकेंगे। इसके अलावा जिम एरिया में अनेक
उपकरण भी लगाए गए हैं।
कार्यक्रम की टाइमिंग
लाइट एंड साउंड शो शाम 7 बजे से 9 बजे तक प्रतदिन, पहले दिन शुक्रवार को विभिन्न संस्थानों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम शाम 05:30 बजे से 06:30 बजे तक होगा। दूसरे दिन शनिवार को बागवानी और पर्यावरण विषयों पर शाम 04:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक कार्यशाला का आयोजन होगा। शाम 05:00 बजे से शाम 06:30 बजे तक बच्चों एवं कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति किया जाएगा। तीसरे दिन रविवार को दोपहर 02:00 बजे से 03:00 बजे तक जैविक खेती पर कार्यशाला आयोजन किया जाएगा।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







