आवारा कुत्तों का आतंक; ग्रेनो वेस्ट की सोसाइटी में महिला को घेर कर काटा, खून से हुई लथपथ
- Shiv Kumar
- 28 Feb, 2025
Greater Noida: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आवारा कुत्तों का हमला लगातार
जारी है। अब ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी-2 सोसाइटी में एक महिला को आवारा कुत्तों ने घेरकर काट लिया। जिसका
वीडियो बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। वीडियो अब सोशल मिडिया पर वायरल
हो रहा है। वीडियो मंगलवार का बताया जा रहा है।
जानकारी की मुताबिक गौर सिटी 2
के 12वें एवेन्यू का सीमा सरीन (60) रात करीब 9.30 बजे बी 1 बेसमेंट क्षेत्र से लिफ्ट की ओर जा रही थी। सीमा ने बताया कि तभी कुत्तों के
एक समूह ने अचानक उन्हें घेर लिया। उन्होंने बचने का प्रयास किया तो एक कुत्ते ने
उनके पैर पर बुरी तरह काट लिया।
सीमा ने बताया कि मैं पू अपना बचाव नहीं कर सकी। मैं किसी तरह बचकर लिफ्ट तक पहुंची,लेकिन मेरे पैर से बहुत खून बह रहा था और मैं मुश्किल से चल पा रही थी। मदद के लिए उसकी चीखा तो सोसाइटी के लोग पहुंचे। परिजन ने उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद में छुट्टी दे दी। हालांकि सीमा की हालत गंभीर बनी हुई है और वह अभी भी घटना से सदमे में हैं। सीमा के परिजनों ने सोसाइटी की एओए से शिकायत की है।
प्राधिकरण को भेजा लेटर
एओ का कहन है कि सोसायटी में आवारा कुत्तों की संख्या दोगुनी हो गई है, और यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना बेहद दर्दनाक है। हमने एक लेटर जारी कर निवासियों से आग्रह किया गया है कि वे बेसमेंट क्षेत्र में कुत्तों को खाना न खिलाएं या न छोड़ें। 300 से अधिक निवासियों द्वारा हस्ताक्षरित एक पत्र ग्रेटर नोएडा
प्राधिकरण को आवारा कुत्ते के मुद्दे को उजागर करते हुए भी भेजा है। लेकिन अभी तक
कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। सोसायटी के लोगों का कहना हैकि आवारा कुत्तों का
खतरा बेकाबू होता जा रहा है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







