उत्तराखंड के चमोली में एवलांच, बर्फ में फंसे 57 मजदूर, 16 बचाए गए, सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

- Nownoida editor1
- 28 Feb, 2025
Noida: उत्तराखंड के चमोली में एवलांच के कारण बर्फ
में 57 मजदूर फंस गए. जैसे ही मजदूर के फंसने की खबर आई कि सेना के जवानों ने
रेस्क्यू ऑपरेशन चालू कर दिया. बर्फ में फंसे 16 मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया
गया है.
जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन
उत्तराखंड के चमोली में बड़ी संख्या में मजदूर काम कर रहे
थे, इसी दौरान अचानक ग्लेशयर
टूटकर गिर गया, जिसमें 57 मजदूर फंस गए. ग्लेशियर टूटने से
तबाही मच गई. बर्फ में फंसे 57 मजदूरों में से 16 मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया
गया है, बाकी की तलाश जारी है. आईटीबीपी और गढ़वाल स्काउट की
टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है. मौके पर प्रशासन और बीआरओ की टीम पहुंच रही
है.
सीएम धामी ने जताया दुख
वहीं,
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया
है. सीएम ने कहा कि फंसे हुए मजदूरों में से 16 को बचा लिया गया है. उन्होंने सोशल
मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि जनपद चमोली में माणा गांव के निकट
बीआरओ द्वारा संचालित निर्माण कार्य के दौरान हिमस्खलन की वजह से कई मजदूरों के
दबने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. आईटीबीपी, बीआरओ और अन्य
बचाव दलों द्वारा राहत एवं बचाव कार्य संचालित किया जा रहा है. भगवान बदरी विशाल
से सभी श्रमिक भाइयों के सुरक्षित होने की प्रार्थना करता हूं.
जिलाधिकारी ने दिए ये निर्देश
चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने अधिकारियों को जरूरी
दिशा निर्देश देते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करने का निर्देश दिया है. उन्होंने
बताया कि माणा गांव के पास सीमा सड़क संगठन के नजदीक हिमस्खलन की सूचना मिली है.
यहां सेना की आवाजाही के लिए सड़क से बर्फ हटाने वाले 57 मजदूरों के वहां होने की
जानकारी मिली है. उन्होंने कहा कि अभी तक घटना में किसी प्रकार की मानवीय क्षति की
जानकारी नहीं मिली है. सेना के साथ आईटीबीपी,
एनडीआरएफ की रेस्क्यू टीम को मौके के लिए रवाना कर दिया गया है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *