बुलंदशहर में भीषण हादसा; अनियंत्रित तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, दो युवकों की मौत
- Sajid Ali
- 01 Mar, 2025
नोएडा से सटे बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा हो गया। स्याना में स्याना-बुगरासी मार्ग पर देर रात अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए और स्याना कस्बे के दो युवकों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार से दोनों युवकों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां मृत घोषित कर दिया गया। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
स्याना से बुगारसी लौटते समय हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक स्याना कस्बा निवासी करीब 30 वर्षीय नीरज पुत्र गोपाल, 48 वर्षीय लोकेश पुत्र भभूति, 22 वर्षीय प्रशांत शुक्रवार रात करीब 10 बजे स्याना से बुगरासी लौट रहे थे। इसी दौरान मार्ग में किसौला के निकट तेज गति से आ रही कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस पहुंची। इस हादसे में लोकेश की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी। जबकि बुरी तरह घायल नीरज को स्याना में प्राथमिक उपचार देकर तुरंत हायर सेंटर भेजा गया। नाजुक हालत में मेरठ से दिल्ली ले जाते समय नीरज की भी मौत हो गई। पुलिस ने लोकेश के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। जबकि परिजन नीरज के शव को रास्ते में से ही घर ले आये। तीसारा युवक प्रशांत घायल गंभीर रूप से घायल है। दो युवकों की मौत से परिजन सहित पूरे कस्बे में शोक की लहर है।
आगरा में बड़ा हादसा, 4 लोगों की मौत
वहीं, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर शनिवार की तड़के एक बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से भिड़ गई। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। जिसमें 2 राजस्थान और 2 यूपी के थे। 20 लोग घायल हो हुए हैं।. बस सवार यात्री महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसा फतेहाबाद थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर किमी संख्या 27 पर हुआ. प्राइवेट स्लीपर बस (RJ18PB5811) से करीब 30 श्रद्धालु प्रयागराज में महाकुंभ स्नान के लिए गए थे। वहां से सभी वाराणसी गए थे। वाराणसी जयपुर लौट रहे थे।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







