https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

मानव शर्मा आत्महत्या मामले में बड़ा खुलासा, बहन ने कहा- पति को बचाने के बजाय चैटिंग में व्यस्त थी निकिता

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: टीसीएस मैनेजर मानव शर्मा आत्महत्या मामले में उसकी बहन ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि निकिता मानव को बचाने के बजाय मुझसे घंटों चैट में व्यस्त थी. जबकि महज 35 किलोमीटर की दूरी पर मानव ने आत्महत्या की. इसके साथ ही मानव की बहन ने कई और खुलासे किए हैं.

निकिता के शादी के बाद भी अफेयर

टीसीएस मैनेजर मानव शर्मा की बहन आकांक्षा ने कहा कि शादी से पहले निकिता के किसी और के साथ रिलेशनशिप थे. इसकी जानकारी मानव को हुई तो वह टूट गया लेकिन फिर भी सब कुछ भूलकर उसने शादी की और उसे खुश करने के लिए उसने बहुत कुछ किया. शादी के बाद उसे अपने साथ मुंबई ले गया वहां पर उसे नौकरी लगा दी. लेकिन शादी के बाद भी निकिता के किसी और के अफेयर थे. जब इसकी जानकारी मानव को हुई तो दोनों के बीच झगड़े शुरू हो गए.

रजामंदी से लेना चाहते थे तलाक

अकांक्षा ने कहा कि जब मानव को निकिता के शादी के बाद के अफेयर के बारे में मानव को पता चला तो वह बुरी तरह टूट गया. दोनों के इसे लेकर विवाद होने लगा. जब झगड़ा बढ़ गया तो दोनों ने रजामंदी से तलाक लेने का फैसला किया. तलाक के लिए काजगी कार्रवाई के लिए दोनों को आगरा आना था. वकील ने सारे कागजात तैयार कर लिए थे दोनों के हस्ताक्षर होने बाकी थे. ऐन मौके पर निकिता अपने पिता के बीमार होने का बहाना कर आगरा नहीं है. निकिता को अपने पिता के पास लेकर मानव भी गया था. वहां पर मानव के साथ निकिता और उसके परिवार वालों ने गलत व्यवहार किया, जिससे वह टूट गया और उसने आत्मघाती कदम उठा लिया.  

निकिता पर आकांक्षा के बड़े आरोप

मावन की बहन आकांक्षा ने कहा कि उसने मानव को आत्महत्या करने से दो बार बचाया था. माता पिता को अपने पास बुला लिया था, उन्होंने भी उसे खूब समझाया. लेकिन निकिता उसे बार बार आत्महत्या करने के लिए उकसा रही थी. जिस वक्त मानव आत्महत्या कर रहा था उस समय निकिता आकांक्षा के साथ चैटिंग में व्यस्त थी. अकांक्षा दिल्ली में थी, जबकि निकिता मानव के पास से मात्र 35 किलोमीटर की दूरी पर थी.

24 फरवरी को की थी आत्महत्या

आगरा के डिफेंस कॉलोनी में एयरफोर्स से रिटायर नरेंद्र कुमार शर्मा के इकलौते बेटे मानव शर्मा ने 24 फरवरी को आत्महत्या कर ली. मानव टीसीएस में रिक्रूटमेंट मैनेजर के पद पर मुंबई में काम कर रहे थे. 23 फरवरी को ही मानव अपनी पत्नी के साथ आगरा आया था, उसी दिन पत्नी को मायके छोड़कर वह अपने घर पहुंचा था. आत्महत्या करने से पहले उसने अपना एक वीडियो भी जारी किया था. जो सोशल मीडिया पर वायरल है. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *