Servant बनकर घर में घुस रहे लुटेरे, नोएडा पुलिस ने 4 अन्तर्राज्यीय लुटेरे किए अरेस्ट, ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
नोएडा की थाना सेक्टर 58 पुलिस द्वारा 4 अन्तर्राज्यीय लुटेरे गिरफ्तार किए गए हैं.
- Rishabh Chhabra
- 01 Mar, 2025
नोएडा की थाना सेक्टर 58 पुलिस द्वारा 4 अन्तर्राज्यीय लुटेरे गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस ने शनिवार को अभियुक्त रमन कामत पुत्र नन्दलाल कामत नि0 ग्राम सुरसाही मौहल्ला वर्माजी टोला थाना फुलप्रास जिला मधुबनी बिहार को बिहार से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमाण्ड पर लाया गया। अभियुक्त पूछताछ एवं मैनुअल इंटेलिजेंस से मिली जानकारी के आधार पर सेक्टर-62, नोएडा से घटना में शामिल अन्य 3 सहअभियुक्तों को अमित पुत्र दुल्ली कामत, देवेन्द्र कुमार उर्फ राहुल पुत्र रामअवतार व गुड्डू कुमार कामत पुत्र शिव शंकर को भी गिरफ्तार किया गया है। इसके तहत कुल 4 अभियुक्त गिरफ्तार किये गये हैं. जिनके कब्जे से कुल 6 लाख रूपये नगद चुराई हुयी धनराशि बरामद हुयी है।
नौकर बनकर घर में घुसे शख्स ने की लूटपाट
मिली जानकारी के अनुसार 23 फरवरी 2025 को वादिया द्वारा थाना सेक्टर-58, नोएडा पर दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर 22 फरवरी 2025 को शाम के समय वादिया अपने नौकर राहुल (जो उनके घर 4 दिन पहले ही आया था) अपने 2 साथियों को बुलाकर वादिया को घर में अकेले पाकर बंधक बना लिया। इसके बाद वादिया के घर की अलमारियों की चाबी लेकर घर में रखा जेवर, नगदी व जरुरी कागजात प्रापर्टी पेपर व घर में खडी फार्चूनर गाडी को चोरी कर ले गये. मगर चोर फार्चूनर गाड़ी को साई मन्दिर सेक्टर 61 के पास छोड़कर फरार हो गये थे, जिसके सम्बन्ध में थाना सेक्टर-58, नोएडा पर मु0अ0सं0-83/2025 धारा 305, 127(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया। 25 फरवरी 2025 को थाना क्राईम ब्रांच चाण्क्यपुरी द्वारा घटना से जुड़े 2 अभियुक्त राजेश राय व प्रवीण उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया गया. जिनके कब्जे से घटना से सम्बन्धित 4 लाख 70 हजार रूपये बरामद किये गये थे। अब तक गिरफ्तार कुल 6 अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किये गये 10 लाख 70 हजार रूपये बरामद हो चुके हैं। वहीं पकड़े गए अभियुक्तों से पुलिस द्वारा सामूहिक रूप से की गयी पूछताछ में निम्नलिखित उल्लेखनीय बातें सामने आई हैं-
5 माह पूर्व मधुबनी में बनाई योजना
अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग सामूहिक रूप से योजना बनाकर इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते हैं। इस तरह की घटना करने की योजना हमारे द्वारा 5 माह पूर्व बिहार मधुबनी में बनायी गयी थी, योजना के क्रम में सबसे पहले किसी अन्य के नाम से एक्टिवेट सिम खरीदे थे और रमन व अमित द्वारा पूर्व से मधुबनी के रहने वाले जो सिक्योरिटी व कुक या घरेलू नौकर के रूप में कार्य करने वाले लोगों के नम्बर ढूढंकर उन्हें बताया कि एक लड़के को कुक की नौकरी चाहिये। नोएडा अथवा दिल्ली की किसी कोठी में नौकरी हो तो बताएं। इनके द्वारा राहुल नाम से बना एक फर्जी आधार कार्ड एडिट कर बनवाया गया और अपना नम्बर सेक्टर-44, नोएडा में काम करने वाले एक व्यक्ति रविकान्त को दिया गया। इसके बाद ये लोग चिराग दिल्ली आये व कमरा किराये पर लिया और एक पुराना मोबाईल फोन 2800 रूपये में खरीदा गया, जिसमें पूर्व से खरीदे गये एक्टिवेट सिम डाले गये।
विश्वसनीय द्वारा भिजवाए गए नौकर पर भरोसा करना पड़ा भारी
सेक्टर-61, नोएडा के रहने वाले राकेश को एक कुक की आवश्यकता थी। उन्ंहोने इसके बारे में अपनी पुत्री जो गुडगांव में रहती थी को बताया। राकेश की पुत्री ने अपने यहां काम करने वाले अखिलेश से एक नौकर की व्यवस्था करने के लिये कहा। अखिलेश के मामा का लड़का रंजीत जो बिहार से आने वाले लड़कों को काम दिलवाता है, उसने रविकान्त से व अन्य लोगों से सम्पर्क किया तो रविकान्त ने राहुल का नम्बर रंजीत को दे दिया। रंजीत ने ये नम्बर अखिलेश को दे दिया। अखिलेश व रंजीत ने बिना वैरीफाई किये यह नम्बर राकेश को दे दिया और राकेश के घर सेक्टर-61 की लोकेशन देवेन्द्र कुमार उर्फ राहुल के नम्बर पर भेज दी। अखिलेश ने देवेन्द्र कुमार उर्फ राहुल को बता दिया कि इस लोकेशन पर चले जाना, अखिलेश, देवेन्द्र कुमार उर्फ राहुल को शक्ल से नहीं जानता था, राकेश द्वारा अखिलेश का विश्वास कर देवेन्द्र कुमार उर्फ राहुल को काम पर रख लिया गया।
जब घर में कोई नहीं था, तब घटना को दिया अंजाम
इसके बाद देवेन्द्र कुमार उर्फ राहुल ने अपने सभी साथियों को राकेश के घर की लोकेशन भेज दी, योजना के अनुसार यह सभी लोग शाम के समय जब घर पर कोई नहीं था। केवल राकेश की पत्नी घर पर थी, तो देवेन्द्र कुमार उर्फ राहुल ने अपने साथियों को बुलाया, इनके साथियों में से गुडडू व राजेश घर के अन्दर गये और सोनू जो ड्राइवरी का काम करता है, वो घर के बाहर खड़ा था। जबकि दो लोग अमित व रमन गली में रैकी कर रहे थे, घर में घुसे देवेन्द्र कुमार उर्फ राहुल, गुडडू व राजेश द्वारा सुमन को बंधकर बनाकर घर में रखे लगभग 53 लाख रूपये व ज्वैलरी चोरी कर लिये और घर से गाड़ी फार्चूनर की चाबी लेकर गाड़ी में बैठकर ये लोग वहां से चले गये। इन लोगों द्वारा गाड़ी सांई मन्दिर के पास छोड़ दी गयी, इसके बाद ये लोग आटो से चिराग दिल्ली पहुंचे। प्रत्येक ने आपस में 8-8 लाख रूपये बांट लिये, इसके बाद दो लोगों को छोड़कर सभी बिहार चले गये. वहां पर इन्ंहोने मौज मस्ती में पैसा खर्च किया गया, खर्च करने के बाद ये लोग रमन को मधुबनी बिहार में छोड़कर देवेन्द्र कुमार उर्फ राहुल, गुडडू व अमित वापस आ गये, जिन्हें सेक्टर-62 गोल चक्कर से पुलिस ने आज गिरफ्तार किया गया है।
10 लाख 70 हजार रुपये अब तक किए गए बरामद
प्रवीण उर्फ सोनू जो ड्राईवर का काम करता है और राजेश राय को दिल्ली पुलिस द्वारा 25 फरवरी 2025 को पकड़ा गया, जिन्हें थाना सेक्टर-58 नोएडा द्वारा ट्रांजिट रिमाण्ड पर लेकर जेल भेजा जा चुका हैं। वहीं अब तक गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के कब्जे से कुल 10 लाख 70 हजार रूपये बरामद हो चुके हैं, अन्य बरामदगी के प्रयास अभी किये जा रहे हैं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







