कांग्रेस नेता की हत्या कर शव सूटकेस में किया पैक, फिर बस स्टैंड के पास छोड़ा, जानिए कौन थी हिमानी नरवाल?

- Nownoida editor1
- 02 Mar, 2025
राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के रोहतक में ब्लाइंड मर्डर का मामला सामने आया है. दअरसल, सांपला कस्बा 1 मार्च की सुबह बस स्टैंड के पास नीले रंग का लावारिस सूटकेस रखा हुआ था। राहगीरों की नजर पड़ी तो संदिग्ध मानते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और सूटकेस खोला गया, तो सबके होश उड़ गए। सूटकेस के अंदर एक युवती की लाश थी, जिसका गला चुन्नी से बंधा हुआ था और हाथों में मेहंदी के निशान थे। अनुमान लगाया जा रहा था कि किसी ने बेरहमी से हत्या कर लाश को सूटकेस में बंद कर फेंक दिया है।
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में थीं शामिल
बाद में शव की पहचान सक्रिय कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हुई। रोहतक से कांग्रेस विधायक भारत भूषण बत्रा ने युवती की हत्या की जांच के लिए पुलिस स्पेशल एसआईटी का और जल्द से जल्द हत्यारे को गिरफ्तार करने की मांग की है। हिमानी नरवाल कांग्रेस की सक्रिय कार्यकर्ता थी और राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई थी। इसके अलावा हिमानी नरवाल पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र सिंह हुड्डा के चुनाव प्रचार में भी सक्रिय रही थी। हिमानी की कई तस्वीरें कांग्रेस के कई बड़े नेताओं के साथ देखी गईं।
पुलिस ने बनाई 5 टीमें, सीसीटीवी खंगाल रही
सांपला थाना पुलिस और एफएसएल टीम ने जब मामले की जांच शुरू की तो शुरुआती जांच में यही इशारा लग रहा था कि हिमानी नरवाल की हत्या गला घोंटकर की गई। सांपला थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह का कहना है कि फिलहाल हमें कोई राजनीतिक एंगल नजर नहीं आ रहा है, लेकिन हम सभी संभावनाओं की जांच कर रहे हैं। हिमानी नरवाल की हत्या को लेकर पुलिस ने पांच टीमें गठित की हैं। हिमानी के घर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाला जा रहा है। साइबर टीम उनके सोशल मीडिया अकाउंट की गहन पड़ताल कर रही है, जिससे किसी संदिग्ध संपर्क या हालिया गतिविधियों का पता चल सके. हालांकि, जहां पर सूटकेस में उनका शव बरामद हुआ, वहां कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा होने के कारण टीम को चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *