नोएडा पहुंचा महाकुंभ का अमृत जल; फायर ब्रिगेड की गाड़ी में भरकर आया, गंगा जल लेने उमड़े लोग

- Nownoida editor1
- 03 Mar, 2025
Noida: दिव्य भव्य महाकुंभ 2025 का समापन हो चुका है। 45 दिन तक प्रयागराज की धरती पर चले महाकुंभ में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। वहीं, जो लोग महाकुंभ पहुंचकर स्नान नहीं कर पाए, उनके लिए महाकुंभनगर प्रशासन ने फायर ब्रिगेड के साथ मिलकर विशेष पहल की है। फायर ब्रिगेड की गाड़ी में भरकर महाकुंभ का अमृत हर जिले में पहुंचा रहा है। इसी कड़ी नोएडा में फायर ब्रिगेड की गाड़ियों में त्रिवेणी का जल पहुंचा है।
हर जिले में जाएगा अमृत जल
बता दें कि महाकुंभ में पूरे प्रदेश में फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भेजा गया था। अब महाकुंभ का समापन हो गया है तो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां अपने-अपने जिले में लौटने लगी हैं। ऐसे में जो दमकल गाड़ियां वापस जा रही हैं, उसमें त्रिवेणी का अमृत जल भरा जा रहा है। इसी कड़ी में प्रयागराज महाकुंभ से पवित्र जल लेकर फायर विभाग की टीम नोएडा पहुंची है।
सेक्टर 52 में जल लेने के लिए उमड़े लोग
डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने बताया कि नोएडा से प्रयागराज महाकुंभ जिला प्रशासन ने 5 गाड़ियों को भेजा था। फायर विभाग की एक गाड़ी पवित्र जल लेकर नोएडा पहुंची है। उन्होंने कहा कि जो लोग महाकुंभ में स्नान करने से वंचित रह गए हैं, वह अब पवित्र जल से स्नान कर सकेंगे। सेक्टर 52 में फायर ब्रिगेड की ऑफिस में महाकुंभ का अमृत जल लेने के लिए उमड़ पड़े हैं। सैकड़ों लोग फायर विभाग की गाड़ी पवित्र जल को घर ले जा रहे हैं। सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे अपनी टीम के साथ जल वितरण कर रहे हैं।
300 गाड़ियां महाकुंभ में आई थीं
महाकुंभ 300 से ज्यादा गाड़ियां लगी हुई थी. बड़े-बड़े जिलों से दो से तीन गाड़ियां आई हुई हैं, जिनकी कैपेसिटी 12 हजार लीटर से लेकर 12 सौ लीटर तक की है. इसके साथ बाइकर्स त्रिवेणी का जल ले जाने के लिए उत्साहित हैं. त्रिवेणी के जल को उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में पहुंचाया जाएगा.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *