https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

नोएडा में पिटबुल ने युवक पर कर दिया हमला, 10 मिनट तक जान बचाने के लिए जूझता रहा पीड़ित

top-news
नोएडा में पिटबुल ने युवक पर कर दिया हमला, 10 मिनट तक जान बचाने के लिए जूझता रहा पीड़ित
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: नोएडा में कुत्तों के हमले रुक रहे हैं. एक और कुत्ते के हमले का मामला सामने आया है. इससे जुड़े रूह कंपाने वाला वीडियो सामने आया है. पिटबुल कुत्ते ने शेल्टर होम में कर्मचारी पर हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पिटबुल कुत्ते ने युवक पर कर दिया हमला

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सेक्टर 108 के शेल्टर होम में कर्मचारी पर पिटबुल कुत्ते ने हमला कर दिया. कड़ी मशक्कत के बाद कर्मचारी को कुत्ते की चंगुल से छुड़ाया जा सका. पिटबुल कुत्ते के हमले से कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल कर्मचारी को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज जारी है.

दस मिनट तक छुड़ाने के लिए छटपटाता रहा युवक

शेल्टर होम का कर्मचारी वहां से गुजर रहा था कि कुत्ते ने अचानक से उस पर हमला कर दिया. कुत्ते ने टांग को अपनी दांतों से पकड़ लिया. दस मिनट तक कर्मचारी और पिटबुल की चंगुल से छुटने की कोशिश करता रहा. काफी मशक्कत के बाद कुत्ते ने उसे छोड़ा. नोएडा सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के सेक्टर 108 में स्थित शेल्टर होम की यह घटना है.

महिला पर कर दिया था हमला

28 फरवरी को गौर सिटी-सोसाइटी में एक महिला को आवारा कुत्तों ने घेर कर काट लिया था. जिसका वीडियो बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया था. वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. गौर सिटी के 12वें एवेन्यू की सीमा सरीन (60) रात करीब 9.30 बजे बी बेसमेंट क्षेत्र से लिफ्ट की ओर जा रही थी. सीमा ने बताया कि तभी कुत्तों के एक समूह ने अचानक उन्हें घेर लिया. उन्होंने बचने का प्रयास किया तो एक कुत्ते ने उनके पैर पर बुरी तरह काट लिया.

कुत्तों के डर से घर से निकलने में डरते हैं लोग

इन दिनों ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पॉश सोसायटी में आवारा कुत्ते को लेकर रार मचा हुआ है. कुत्तों के आतंक से परेशान लोगों ने कई बार विरोध प्रदर्शन भी किया है. इस बाबत प्रशासन से शिकायत भी की गई है. ग्रेटर नोएडा के लोग कुत्तों के डर से घर से बाहर निकलने से डर रहे हैं. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *