https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

सेक्टर 49 में मिला युवक का शव, शरीर पर नहीं है चोट के निशान, जांच में लगे हैं फॉरेंसिक एक्सपर्ट

top-news
सेक्टर 49 में मिला युवक का शव, शरीर पर नहीं है चोट के निशान, जांच में लगे हैं फॉरेंसिक एक्सपर्ट
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: नोएडा के सेक्टर 49 थाना क्षेत्र के बरौला गांव में एक शव बरामद किया गया है. शव मिलने से इलाके के में सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान हो गई है. शरीर पर चोट के निशान नहीं पाए गए हैं. मामले की जांच में फॉरेंसिक एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है.  

पुलिस को शव होने की मिली थी सूचना

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि तीन मार्च 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर-49 थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बरौला श्यामलाल कॉलोनी के पीछे खाली पड़े प्लॉट में एक अज्ञात व्यक्ति का शव है. उक्त सूचना पर सेक्टर-49 थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

शरीर पर नहीं हैं चोट के निशान

मृतक की शिनाख्त धर्मेश अहिरवार के रूप में हुई है. जो गौतमबुद्ध नगर जिले के सेक्टर 49 के बरौला गांव के रहवे वाले थे. उनके पिता का नाम धनीराम है. धर्मेश की उम्र 40 साल के आसपास है. मृतक के शरीर पर कोई जाहिरा चोट के निशान नहीं हैं. आस-पास के लोगों द्वारा बताया गया कि मृतक काफी बीमार रहता था. घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है. वहीं, पुलिस अन्य कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.

ग्यारह दिन पहले भी मिला था शव

बता दें कि ग्यारह दिन पहले भी जेवर एयरपोर्ट के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था. शव जेवर कोतवाली थाना क्षेत्र के साबौता गांव के स्कूल के पास एयरपोर्ट रोड से मिला था. पुलिस ने शव की पहचान की कोशिश की लेकिन आस-पास के लोग उसकी पहचान नहीं कर पाए थे. मृतक की उम्र 42 साल के आसपास थी. पुलिस ने बताया था कि मृतक देखने से मजदूर लग रहा है. मृतक के शरीर पर चोट के निशान भी मिले थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर कर लिया और हत्या के कारणों की जांच में जुट गई. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *