शादी समारोह में लूट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का खुलासा, तीन गिरफ्तार

- Nownoida editor2
- 03 Mar, 2025
दिल्ली के पास गाजियाबाद के अंकुर विहार थाना पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है. यह लुटेरे बेहद शातिर किस्म के लुटेरे हैं जो कि विशेष कर शादी समारोह को अपना निशाना बनाया करते थे. जिनके पास रूपयों से भरा बैग और महंगे जेवरात का बैग हुआ करता था उन्हें अपना शिकार बनाते थे.
हाई स्पीड बाइक से लूट की घटना को देते थे अंजाम
ये लुटेरे लूट के दौरान तेज चलने वाली मोटर साइकिल केटीएम का प्रयोग किया करते थे. इन तीनों के पकड़े जाने से लूट की कई घटनाओं का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इन तीनों लुटेरों ने दिल्ली एनसीआर के गाजियाबाद में कई लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है. पूछताछ में इन्होंने शादी समारोह में की गई लूटपाट की घटनाओं को कबूला है.
नगद-मोटर साइकिल बरामद
इनके पास से 60600 रुपए नगद बरामद किए गए हैं. इनके पास से एक केटीएम मोटर साइकिल भी बरामद की गई है. इन्होंने बताया कि मोटर साइकिल की नंबर प्लेट पीछे से इन्होंने तोड़ रखी थी और अगली नंबर प्लेट यह काफी छोटी लगाते थे. जिससे इनका नंबर कोई ट्रैक ना कर पाए. लेकिन गाजियाबाद की हाईटेक पुलिस ने इन सभी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल इन तीनों को जेल भेजा जा रहा है.
तीनों ने मिलकर बनाया था गैंग
पूछताछ में इन्होंने यह भी बताया कि यह लूट कर कमाए गए पैसों और सोने चांदी के सामानों को बेच दिया करते थे. जिससे कमाई गई रकम से ये मौज मस्ती किया करते थे. इनके नाम लक्की, गुल्लू, समीर हैं. इन्होंने एक गैंग खड़ा किया था. इस गैंग के माध्यम से इन्होंने कई लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था. गाजियाबाद पुलिस से उनके गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया, इसमें गैंग का सरगना भी शामिल है. हालांकि अब देखना यह भी होगा कि उनके पकड़े जाने से गाजियाबाद में शादी समारोह में पैसों का बैग और महंगे जेवरात की लूट की घटना में कमी आती है या नहीं.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *