16th आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का आयोजन, युवाओं को दी गईं ये महत्वपूर्ण जानकारियां

- Rishabh Chhabra
- 03 Mar, 2025
नेहरू युवा केंद्र गौतमबुद्धनगर द्वारा 16वें आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम 2 मार्च से 8 मार्च 2025 तक नोएडा कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन धूम मानिकपुर दादरी में आयोजित किया जा रहा है। "गौतमबुद्धनगर में सात दिवसीय ट्राइबल यूथ एक्सचेंज कार्यक्रम में आदिवासी युवा देखेंगे नया भारत, सीखेंगे आत्मनिर्भर बनने के गुर" की परिकल्पना साकार होती है। इसी विचार को केंद्र में रखते हुए नेहरू युवा केंद्र संगठन गृह मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यातायात नियमों के बारे में दी गई विस्तृत जानकारी
नेहरू युवा केंद्र गौतमबुद्धनगर की जिला युवा अधिकारी स्निग्धा सिंह ने बताया कि सोमवार 3 मार्च 2025 को कार्यक्रम के द्वितीय दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में आए अतिथियों में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ. उदित नारायण द्वारा युवाओं को यातायात के नियमों का पालन करने संबंधी सभी नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई। इससे पहले क्षेत्रीय निदेशक नेहरू युवा केंद्र संगठन लखनऊ महेंद्र सिंह सिसोदिया द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया और युवाओं को नेतृत्व विकास एवं भविष्य में आने वाली चुनौतियों के बारे में विस्तार से बताया गया।
खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम ने मोहा लोगों का मन
डॉ. आशुतोष राय प्रिंसिपल एनसीपीई कॉलेज द्वारा ए आई से होने वाले फायदे और नुकसान के बारे मे विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में युवाओं द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया। अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सभी 6 जनपदों के प्रतिभागियों ने भाग लेकर सभी का मन मोह लिया।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *