https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

दादरी में दर्दनाक हादसा; खेलते-खेलते सेफ्टी टैंक में गिरा 6 साल का बच्चा, 20 घंटे बाद मिला शव

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Greater Noida: दादरी इलाके में दर्दनाक हादसा हो गया। कठहेरा रोड स्थित बालाजी कॉलोनी में रविवार की शाम छह वर्षीय बच्चा निर्माणाधीन मकान के सेप्टिक टैंक में खेलते-खेलते गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। करीब 20 घंटे बाद शव मिलने पर घर में कोहराम मच गया।

अचानक लापता हो गया था बच्चा

जानकारी के मुताबिक, बुलंदशहर के रहने वाले राहुल कस्बा दादरी कठहेरा रोड स्थित बालाजी कॉलोनी में परिवार के साथ रहते हैं। राहुल का छह वर्षीय बेटा विधान रविवार की शाम को घर के बाहर खेलते हुए अचानक गायब हो गया। बच्चे के दिखाई न देने पर परिजन तलाश करना शुरू कर दिया। काफी तलाश के बाद भी कुछ पता न चलने पर परिजनों ने कोतवाली में शिकायत दी।

सेफ्टी टैंक में चप्पल तैरती दिखी

पुलिस ने बच्चे की गुमशुदगी दर्ज करने के साछ तलाश में जुट गई। कई घंटे बीत जाने के बाद भी बच्चे का कोई पता नहीं लगा। इस बीच सोमवार की सुबह बच्चे की चप्पल पड़ोसियों ने मोहल्ले में  निर्माणाधीन मकान के सेप्टिक टैंक में तैरती देखी। इसके बाद लोग गड्ढे के पास पहुंचे। गड्ढे में घुसने के बाद विधान के शव को बाहर निकाला।

साथ में खेल रहे बच्चों को छोड़ बेर खाने गया था
एसीपी दादरी सौम्या सिंह ने बताया कि बच्चा खेलते हुए सेप्टिक टैंक में गिर गया था। छोटा होने के कारण बाहर नहीं निकल सका, जिसकी वजह से मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच कर रही है। जानकारी मिली है विधान पड़ोसियों के बच्चों के साथ गली में खेल रहा था मगर वह कुछ दूरी स्थित पेड़ से बेर खाने के लिए चला गया। पेड़ तक पहुंचने के लिए निर्माणाधीन मकान से गुजरना पड़ता है। मकान से गुजरने के दौरान सेफ्टिक टैंक में गिर गया। पुलिस को जांच में पता चला है कि यदि अन्य बच्चे भी विधान के साथ होते तो शोर मचा कर उसकी जान बचाई जा सकती थी।


https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *