विधायक ने गुटखा खाकर विधानसभा में थूका, स्पीकर ने लगाई फटकार, कहा- सीसीटीवी में देखा है, आकर मिलें

- Nownoida editor2
- 04 Mar, 2025
Noida: मंगलवार को यूपी विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही शुरू
होने से पहले स्पीकर सतीश महाना काफी नाराज हो गए. हुआ यूं कि किसी विधायक ने
गुटखा खाकर विधानसभा भवन में थूक दिया था. इसी पर स्पीकर ने इस अनुशासनहीनता पर
गहरी नाराजगी दिखाई. वहीं, उन्होंने सदन की गरिमा और स्वच्छता बनाए रखने के संकल्प को भी दोहराया.
स्पीकर ने तत्काल वहां पर साफ सफाई कराई.
शिकायत मिलने का बाद किया निरीक्षण
दरअसल, मंगलवार को विधानसभा
प्रशासन ने स्पीकर को यह जानकारी दी कि कुछ विधायक पान मसाला खाकर विधानसभा आते
हैं और इधर उधर थूक देते हैं. विधानसभा प्रशासन ने सीसीटीवी फुटेज भी स्पीकर को
दिखाया. जानकारी मिलने के बाद विधानसभा अध्यक्ष खुद मौके का निरीक्षण किया और इस
पर नाराजगी व्यक्त की.
विधायक को लगाई फटकार
जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो स्पीकर ने कहा कि किसी सदस्य ने विधानसभा के
अंदर पान मसाला खाकर गंदगी फैलाई है. उन्होंने फटकार लगाते हुए कहा कि मैं किसी
सदस्य का नाम नहीं लूंगा,
लेकिन मैंने सीसीटीवी में उन्हें देखा है. वह खुद यहां आकर मुझसे मिल लें. स्पीकर
सतीश महाना ने दूसरे सदस्यों से कहा कि इस बात को समझें कि सदन हम सभी का है.
नहीं लिया किसी का नाम
सदन में स्पीकर सतीश महाना ने कहा कि आज सुबह मुझे सूचना मिली कि हमारे
विधानसभा के इस हॉल में किसी माननीय ने पान मसाला खाकर वहीं पर अपनी सेवाएँ दे दी
थीं. मैं आया था तो मैने उसे साफ भी करवाया है और मैंने वीडियो में उस सदस्य को
देख भी लिया है. मैं किसी व्यक्तिगत को अपमानित नहीं करना चाहता, इसलिए उनका नाम नहीं ले रहा हूं. मेरा सभी
सदस्यों से ये निवेदन है कि किसी भी अपने साथी को ऐसे करते हुए देखें तो वो लोग भी
रोक दें.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *