https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

गजब की साजिश! डसाना चेयरमैन का डुप्लीकेट बनाकर उनकी जमीन 95 करोड़ में बेचने की साजिश, 3 शातिर जालसाज गिरफ्तार

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Greater Noida: बिसरख पुलिस ने पर्दाफाश भू-माफिया गिरोह का किया है। गिरोह के सदस्य नगर पंचायत डासना के चेयरमैन मुजाहिद हुसैन बनकर उन्हीं की जमीन बेचने का प्रयास कर रहे थे। आरोपियों ने चेयरमैन के आधार, पैन, समेत अन्य फर्जी कागजात उन्हीं के नाम से बनवा था। इसके साथ ही फोटो दूसरे व्यक्ति की लगवा कर 95 करोड़ में जमीन बेचने की तैयारी में थे। जमीन के आधार पर 200 करोड़ लोन लेने की फिराक में भी थे। चेयरमैन की शिकायत पर पुलिस ने तीन जालासों को दबोचा है। 
ग्राम शाहबेरी में 2.009 हेक्टेयर जमीन पर थी भूमाफिया की नजर
डीसीपी शक्तिमोहन अवस्थी ने बताया कि बिसरख कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शाहबेरी निवासी मुजाहिद हुसैन मूलरूप से गाजियाबाद के डासना कस्बा के रहने वाले हैं। मुजाहिद हुसैन नगर पंचायत डासना के चेयरमैन हैं। ग्राम शाहबेरी में उनकी 2.009 हेक्टेयर जमीन है। चेयरमैन ने 28 फरवरी को बिसरख कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि जालसाज वर्ष 2023 से उनकी जमीन बेचने की तैयारी में थे। पुलिस टीम ने मंगलवार को राकेश कुमार, सिराजुद्दीन और महेंद्र कुमार पटवारी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में पता चला कि जालसाजों ने मेरठ के दरौला थाना अंतर्गत बलोदपुर निवासी सिराजुद्दीन  को नकली चेयरमैन बनाया है। जाली आधार, पैन, किसान बही में नाम पता चेयरमैन मुजाहिद हुसैन का दर्ज कराया। फोटो सिराजुद्दीन की लगा रखी थी। गिरोह का सरगना हरियाणा के पानीपत निवासी राकेश कुमार है।
दो साल से रच रहे थे साजिश
डीसीपी ने बताया गिरोह का सदस्य बुलंदशहर निवासी महेंद्र कुमार पटवारी (10वीं पास) फर्जी कागजात बनवाता था। इसने बुलंदशहर के एक साइबर कैफे से कंप्यूटर एडिटिंग से चेयरमैन के नाम से जाली आधार, पैन व जोत बही आदि बनवाए थे। डीसीपी ने बताया कि राकेश, समेत गिरोह के अन्य सदस्य दिल्ली के होटल में करीब डेढ़ माह से डेरा डाले थे। इस दौरान जमीन के सौदे के लिए दिल्ली की कई पार्टियों से मीटिंग भी हो चुकी थी। डीसीपी के मुताबिक, गिरोह जमीन को 95 करोड़ में बेचने की साजिश दो वर्ष से रच रहे थे। इस जमीन के आधार पर पटियाला कोर्ट में सिराजुद्दीन के नाम पर 200 करोड़ का लोन मंजूर कराने की फिराक में थे। जिसके लिए तीन खाते भी खुलवाए गए थे। 
प्रॉपर्टी डीलर पहुंचे चेयरमैन के पास तो खुला राज
डासना चेयरमैन को उनकी जमीन कर बेचने की भनक तब लगी जब कुछ प्रॉपर्टी डीलर उनसे सौदा करने पहुंचे। प्रॉपर्टी डीलरों ने चेयरमैन को बताया कि किसी के माध्यम से जमीन बेचने की जानकारी हुई है। तब चेयरमैन ने पुलिस से शिकायत की। डीसीपी ने बताया आरोपी मंगलवार को ग्राम शाहबेरी के खसरा नंबर 168 पर कार से पहुंच कर जमीन का सत्यापन कर रहे थे। इसी दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *