CM योगी आदित्यनाथ 8 मार्च को आएंगे नोएडा-ग्रेटर नोएडा, तैयारी में जुटा प्राधिकरण-प्रशासन, जानिए क्या है कार्यक्रम?
सीएम योगी अपने दौरे के दौरान ग्रेटर नोएडा में सोलर कंपनी का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे।
- Shiv Kumar
- 05 Mar, 2025
Noida: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आठ मार्च को नोएडा और ग्रेटर नोएडा के दौरे पर आ रहे हैं। जिसको लेकर नोएडा प्राधिकरण और जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। सीएम के दौरे को लेकर सेक्टर-145 के आसपास सड़कों की रिसरफेसिंग शुरू की गई है। साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री पहले ग्रेटर नोएडा आएंगे। इसके बाद सड़क मार्ग से नोएडा जाएंगे। नोएडा से हेलीकॉप्टर के जरिये लखनऊ वापस जाएंगे। जिसके लिए सेक्टर-145 में हेलीपेड बनाया जा रहा है।
कंपनियों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे
सीएम योगी अपने दौरे के दौरान ग्रेटर नोएडा में सोलर कंपनी का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। इसके बाद नोएडा में भी अलग-अलग कंपनियों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। ये तीनों कंपनियां नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे के आसपास हैं। जिसको लेकर नोएडा प्राधिकरण ने तैयारी तेज कर दी है। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर-145 एमएक्यू सॉफ्टवेयर कंपनी की बिल्डिंग तैयार है। मुख्यमंत्री इसका शुभारंभ करेंगे। इसके साथ सेक्टर-145 स्थित माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का शिलान्यास करेंगे। सेक्टर-132 में बनकर तैयार सीपी कंपनी के डाटा सेंटर का भी लोकार्पण करेंगे।
नोएडा प्राधिकरण ने कसी कमर
मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर नोएडा प्राधिकरण सीईओ डॉ. लोकेश एम ने अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, ओएसडी, जन स्वस्थ्य विभाग महाप्रबंधक और डीजीएम सिविल के साथ बैठक कर योजना तैयार की। इसके साथ अधिकारियों को निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री आगमन से पहले सभी कार्य पूरे कर लिए जाएं। साफ-सफाई से लेकर हेलीपैड का निर्माण पूरा कर लिया जाए। इसके अलावा यातायात पुलिस और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर यातायात प्रबंधन को भी देखा जाए। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की प्रगति रिपोर्ट जानने भी मुख्यमंत्री जा सकते हैं। अप्रैल में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) से कमर्शियल फ्लाइट उड़ान भर सकती है। इस सिलसिले में सोमवार को मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह भी ग्रेटर नोएडा में रहे, यमुना एक्सप्रेस की बोर्ड बैठक के बाद वह एयरपोर्ट और अन्य स्थानों पर भी गए।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







