लखनऊ के बाद गाजियाबाद में भी अंसल ग्रुप के खिलाफ एफआईआर, सीएम ने कहा था पाताल से भी ढूंढ निकालेंगे

- Nownoida editor2
- 05 Mar, 2025
Ghaziabad: योगी आदित्यनाथ ने अंसल ग्रुप के खिलाफ एफआईआर का आदेश दिया है. उन्होंने घर
खरीदारों को न्याय दिलाने का वादा भी किया है. सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश पर
अंसल बिल्डर्स पर बड़ी कार्रवाई की गई है. गाजियाबाद में प्रणव अंसल समेत कई के
खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है.
गाजियाबाद में भी अंसल ग्रुप के खिलाफ एफआईआर
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने अंसल बिल्डर्स और उसके निदेशकों के खिलाफ
धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है. थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक में दर्ज मामले में
कंपनी के डायरेक्टर प्रणव अंसल, विकास यादव और जनरल मैनेजर अमित शुक्ला को नामजद किया गया
है.
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) सचिव राजेश कुमार सिंह ने कहा कि अंसल ग्रुप को 2006 में डुंडाहेड़ा में 152 एकड़ में इंटीग्रेटेड टाउनशिप बनाने का लाइसेंस मिला था. कंपनी
ने न तो समय पर प्रोजेक्ट पूरा किया और न ही बाहरी और आंतरिक विकास कार्य किए.
स्थानीय निवासी लगातार कर रहे थे शिकायत
राजेश कुमार सिंह के कहा कि बिल्डर ने निवासियों से पूरा पैसा लेने के बाद भी
प्लॉट नहीं दिए. ईडब्ल्यूएस श्रेणी में 848 भवनों के बजाय केवल 160 का निर्माण किया गया. निवासियों की लगातार शिकायतों के बाद
जीडीए ने जांच कराई. जांच में धोखाधड़ी की पुष्टि होने पर नोटिस जारी किया गया.
जब कोई जवाब नहीं मिला, तो जनहित में एफआईआर दर्ज कराई गई. पुलिस अब मामले की जांच
कर आगे की कार्रवाई करेगी. यह कार्रवाई लखनऊ के बाद गाजियाबाद में अंसल बिल्डर्स
के खिलाफ दर्ज दूसरा बड़ा मामला है.
सीएम के बयान के बाद एक्शन में प्रशासन
बता दें कि मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में कहा था कि होम
बायर्स का पैसा लेकर भागा तो पाताल से भी ढूंढ निकालेंगे. सीएम के इस बयान के बाद
लखनऊ विकास प्राधिकरण ने अंसल ग्रुप के खिलाफ गोमतीनगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई
थी.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *