https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

तिलपता में ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी का बुलडोजर एक्शन, भवन, सड़क, सीवर लाइन, बाउंड्री सभी को कर दिया ध्वस्त

top-news
तिलपता में ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी का बुलडोजर एक्शन, भवन, सड़क, सीवर लाइन, बाउंड्री सभी को कर दिया ध्वस्त
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने तिलपता में अवैध रूप से बस रही कॉलोनी पर बुलडोजर चलाया है. श्री अर्बन सिटी के नाम से बन रहे अवैध कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया गया है. भू-माफिया लोगों को गुमराह कर यहां अवैध रूप से प्लॉट बेच रहे थे, जिन पर कई जगहों पर निर्माण काम भी चल रहा था. जिसे ध्वस्त किया गया. ग्रेनो के सीईओ के रवि कुमार एनजी के आदेश पर यह कार्रवाई हुई.

बुलडोजर से सब कुछ हो गया ध्वस्त

तिलपता गांव में अवैध रूप से कॉलोनी बसाई जा रही थी, यहां पर पांच निर्माणाधीन भवन, सड़क, सीवर लाइन, बाउंड्री वॉल और मेन गेट को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया.  तिलपता में प्राधिकरण की जमीन पर भूमाफिया अवैध कॉलोनी काट रहे थे. जिसकी सूचना पर प्राधिकरण की टीम ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्यों को ध्वस्त कर दिया.

आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई

ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के महाप्रबंधक एके सिंह और प्रभारी वरिष्ठ प्रबंधक सनी यादव ने जब से पदभार संभाला है तब से अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई तेजी से की जा रही है. अवैध कॉलोनाइजरों के खिलाफ एफआईआर की जा रही है. तिलपता कॉलोनी के साथ साथ जहां कहीं भी अवैध निर्माण होगी उन्हें सील किया जा रहा है. इस मौके पर एसीईओ प्रेरणा सिंह, महाप्रबंधक एके सिंह और वरिष्ठ प्रबंधक सनी यादव भी पुलिस टीम के साथ मौके पर मौजूद थे.

महाप्रबंधक ने क्या कहा

महाप्रबंधक एके सिंह ने कहा कि दो मार्च को तिलपता गांव का निरीक्षण किया गया था. वहां पर अवैध रूप से कॉलोनी बसाया जा रहा था. वहां पर तत्काल अवैध निर्माण को रोकने का निर्देश दिया गया था. बावजूद इसके अवैध निर्माणकर्ता और कॉलोनाइजरों द्वारा अपनी गतिविधि जारी रखी गई. जिसके बाद पुलिस बल की मांग की गई थी. फिर मौके पर पहुंचकर अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी, इंटरलॉकिंग टाइल्स, सड़क, नाली, सीवर आदि पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया.

वहीं, एसीईओ प्रेरणा सिंह ने कहा कि अवैध निर्माण को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हर सप्ताह अवैध निर्माण तोड़ने की कार्रवाई जारी रहेगी. अवैध निर्माण को तोड़ने के साथ उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किए जाएंगे. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *