ट्रैफिक पुलिस ने बचाई जान, ग्रेनो वेस्ट से फरीदाबाद तक बनाया ग्रीन कॉरिडोर, 24 मिनट में अस्पताल पहुंची किडनी

- Nownoida editor1
- 09 Jan, 2025
Greater Noida: नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने एक सराहनीय कार्य किया है। एक व्यक्ति की जान बचाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार को फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा के बीच 46.4 किलोमीटर का ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। जिससे एक घंटे की दूरी को तय करने में महज 24 मिनट का ही समय लगा। किडनी समय से पहुंचने के कारण यथार्थ हॉस्पिटल में भर्ती मरीज का किडनी ट्रांसप्लांट सफलतापूर्वक हुआ औरजान बच गई।
किडनी डोनर फरीदाबाद में था भर्ती
दरअसल, ग्रेनो वेस्ट स्थित यथार्थ अस्पताल में बुधवार को मरीज का किडनी ट्रांसप्लांट होना था। लेकिन किडनी डोनर फरीदाबाद के अमृता अस्पताल में भर्ती था और उसे यहां लाना संभव नहीं हो रहा था। ऐसे में अस्पताल प्रबंधन ने कमिश्नरेट पुलिस से मदद मांगी। इसके बाद पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने तत्काल यातायात पुलिस को ग्रीन कॉरिडोर के जरिये किडनी पहुंचाने की योजना बनाई। इसके बाद डीएनडी एक्सप्रेसवे के माध्यम से फरीदाबाद के अमृता अस्पताल और ग्रेटर नोएडा के यथार्थ अस्पताल के बीच ग्रीन कॉरिडोर बनाकर 24 मिनट और 40 सेकंड में किडनी पहुंचा दी गई।
पुलिस ने भी दिया साथ
डीसीपी ट्रैफिक लखन यादव ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे कॉरिडोर बनाया गया और हमें अंग को ले जाने में 25 मिनट से भी कम समय लगा। एक पुलिस वाहन ने हमारा साथ दिया और हमने यातायात को संभाला और जल्द से जल्द काम पूरा कर लिया।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *