बब्बर खालसा का आतंकी लाजर मसीह कौशांबी से गिरफ्तार, पूछताछ में हो सकते हैं कई बड़े खुलासे

- Nownoida editor2
- 06 Mar, 2025
Ghaziabad: उत्तर प्रदेश के
कौशांबी में बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) का आतंकी गिरफ्तार हुआ है. पकड़े गए आतंकी
की पहचान लाजर मसीह के रूप में हुई है. यूपी STF
के मुताबिक, लाजर मसीह बब्बर खालसा इंटरनेशनल के जर्मनी आधारित मॉड्यूल के प्रमुख स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी के
लिए काम करता है और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के सीधे संपर्क में भी है.
आतंकी लाजर मसीह से हो
रही पूछताछ
यूपी एसटीएफ और पंजाब पुलिस ने सुबह साढ़े 3 बजे छापेमारी के बाद लाजर मसीह को गिरफ्तार किया. वह पंजाब के अमृतसर जिले के कुर्लीयाना गांव का रहने वाला है. STF को उसके पास से 3 हैंड ग्रेनेड, 2 डेटोनेटर, 1 विदेशी पिस्तौल और 13 कारतूस मिले हैं. सूत्रों के मुताबिक STF के सीनियर अफसर कोखराज थाने के सीक्रेट रूम में आतंकी से पूछताछ कर रहे हैं. पूछताछ के बाद एसटीएफ कई बड़े खुलासा कर सकता है.
बब्बर खालसा के बारे में जानिए
बब्बर खालसा इंटरनेशनल को
भारत, कनाडा, जर्मनी और ब्रिटेन समेत कई देशों ने आतंकी
संगठन की सूची में शामिल किया है. इसकी स्थापना 1978 में हुई थी. यह पंजाब और
पड़ोसी राज्यों के कुछ जिलों को मिलाकर खालिस्तान नाम से एक अलग सिख देश बनाने की
मांग बब्बर खालसा इंटरनेशनल करता रहा है.
बब्बर खालसा ने की थी पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत
सिंह की हत्या
यह संगठन 80 के दशक के आखिर और 90 के दशक की शुरुआत में पंजाब में सक्रिय था. इसने कई आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया. 1990 के दशक में इस
संगठन के कई आतंकियों को पंजाब पुलिस ने मार गिराया. कई आतंकी विदेश
भाग गए, लेकिन पाकिस्तान, कनाडा और ब्रिटेन में अभी भी इसके समर्थक हैं. कनाडा में इसके कई सदस्य आज भी सक्रिय हैं,
जिले लेकर भारत सरकार आपत्ति दर्ज कराती रही है. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत
सिंह की हत्या में भी बब्बर खालसा इंटरनेशनल की भूमिका सामने आई थी.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *