https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

नोएडा, एनसीआर में बिल्डरों के 10 ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा, 200 करोड़ की हेराफेरी की हो रही जांच

top-news
नोएडा, एनसीआर में बिल्डरों के 10 ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा, 200 करोड़ की हेराफेरी की हो रही जांच
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: नोएडा, एनसीआर में बिल्डरों के खिलाफ आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई चल रही है. ब्लैक मनी के शक में बिल्डरों के यहां आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है. यह छापेमारी नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव सहित दस स्थानों पर हो रही है. बुधवार सुबह-सुबह इन जगहों पर आयकर विभाग की टीमें पहुंच गई और फिर सर्च अभियान शुरू हो गया.

200 करोड़ की हेराफेरी की आशंका

नोएडा में काउंटी ग्रुप बिल्डर पर दूसरे दिन भी लगातार आयकर विभाग की छापेमारी जारी है. सूत्रों की मानें तो तकरीबन 200 करोड़ रुपये से ज्यादा वित्तीय लेनदेन की गड़बड़ी की आशंका आईटी विभाग ने जताई है. 30 से ज्यादा टीम काउंटी ग्रुप बिल्डर और एबी कॉर्प के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

कैश ट्रांजेक्शन के भी मिले सबूत

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दो सौ करोड़ से ज्यादा की गड़बड़ी के डिजिटल सबूत आईटी विभाग के हाथ लगे हैं. बुधवार सुबह सात बजे ही आयकर विभाग की टीम मशहूर बिल्डर ग्रुप के ठिकानों पर पहुंच गई थी. इन बिल्डरों के द्वारा गुड़गांव और नोएडा में तीन बड़े प्रोजेक्ट बनाए गए हैं. कैश ट्रांजेक्शन की भी आयकर विभाग को जानकारी मिली है. काउंटी ग्रुप की ओर से फ्लैट की खरीद-फरोख्त में कैश ट्रांजेक्शन भी किया गया.

कोलकाता में शेल कंपनियां के माध्यम से खपाए जा रहे पैसे

एक बड़े अमाउंट के टैक्स के साथ हेराफेरी की भी आशंका जताई जा रही है. कोलकाता में शेल कंपनियां बनाकर पैसों को डायवर्ट किए जाने की भी बात सामने आ रही है. आयकर विभाग की टीमें करोड़ों रुपये के संदिग्ध लेनदेन की जांच कर रही है. टीम में 100 से ज्यादा अधिकारी, कर्मचारी शामिल हैं. वहीं, सुरक्षा में भी 75 से अधिक पुलिसकर्मी मौजूद हैं.

एक साल पहले बड़े पैमाने पर हुई थी आईटी की कार्रवाई

बता दें कि एक साल पहले भी नोएडा सहित दिल्ली एनसीआर में छह बिल्डरों के खिलाफ इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई हुई थी. एक हजार करोड़ के इनकम टैक्स चोरी से जुड़े मामले में छह दिनों तक छह बिल्डरों के ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन जारी रही. इस दौरान 600 करोड़ की संपत्ति कैश में बेचने के सबूत मिले थे. वहीं इनकम टैक्स विभाग ने प्रॉपर्टी खरीदने वाले 500 लोगों के खिलाफ भी जांच शुरू की थी.

6 बिल्डरों के ठिकानों पर चला था सर्च ऑपरेशन

पिछले साल चार जनवरी से नोएडा, दिल्ली एनसीआर में छह बिल्डरों के ठिकानों पर आईटी की टीम पहुंची थी. इसमें भूटानी ग्रुप, ग्रांडस्लैं, ग्रुप-108, बुलमैन रियलिटी, लडजिक्स, एडवांट के कॉरपोरेट ऑफिस और प्रोजेक्ट्स साइटों पर सर्वे छह दिनों तक सर्वे चला. इस दौरान कई दस्तावेज जब्त किए गए. कॉरपोरेट ऑफिस से कंप्यूटरों के हार्ड डिस्क की जांच में कैश ट्रांजेक्शन के बड़े मामले में सामने आए थे. इस दौरान इनकम टैक्स विभाग के टीम को 6 करोड़ कैश और पांच करोड़ के सोने के गहने भी मिले थे.  

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *