तेज साउंड में डीजे बजाकर घोड़े पर सवार हो दूल्हा ले जा रहा था बारात, पुलिस ने पकड़कर कर दिया अंदर
- Sajid Ali
- 06 Mar, 2025
Bulandshahr: कानफोड़ू डीजे पर पुलिस ने कार्रवाई की है. गुलावठी पुलिस
ने थाने के आगे से तेज आवाज में डीजे बजाकर निकल रहे 3 डीजे को पकड़ा है. बोर्ड
परीक्षा के समय में डीजे की तेज आवाज में गाने बजाकर घुड़चढ़ी निकाली जा रही थी.
थाना के बाहर घोड़े पर सवार दूल्हा करता रहा इंतजार
बुलंदशहर के गुलावटी थाना क्षेत्र में पुलिस ने तेज आवाज में डीजे बजाने वालों पर कार्रवाई की है. पुलिस ने थाना के सामने से गुजर रही बारात के साथ तेज आवाज में बज रही डीजे रोक लिया और फिर डीजे को थाने के अंदर कर दिया. वहीं थाना के बाहर घोड़े पर सवार दूल्हा काफी देर तक खड़ा रहा. मामले को लेकर एसएचओ ने कहा कि परीक्षा काल चल रहा है, ध्वनि प्रदूषण आदि आरोपों के तहत कार्रवाई की जा रही है. आगे भी इस तरह विधिक कार्रवाई की जाएगी.
तीन महीने पहले डीजे संचालकों को दी गई थी नोटिस
बता दें कि तीन महीने पहले गुलावटी थाना क्षेत्र में 12 डीजे संचालकों के खिलाफ कार्रवाई हुई थी. गुलावटी थाना प्रभारी सुनीता मलिक ने कहा था कि तेज आवाज में डीजे बजाकर ध्वनि प्रदूषण को बढ़ावा देने वाले डीजे संचालकों को नोटिस दिया गया है. अगर नोटिस के बाद भी किसी डीजे वाले ने नियम तोड़ा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. उसी के तहत आज कार्रवाई की गई है.
कितनी आवाज में बजा सकते हैं डीजे
बता दें कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने तय सीमा के अंदर रिहायशी
इलाकों में ध्वनि प्रदूषण की सीमा 45-55 डेसीबल तक निर्धारित की है. लेकिन डीजी
संचालक ध्वनि प्रदूषण की सीमा को पार करते हुए 100 डेसीबल तक डीजे बजा रहे हैं जो
कानों के लिए ही नहीं बल्कि हार्ट के लिए बेहद हानिकारक है. जब डीजे तेज आवाज पर बजते
हैं तब उसके आसपास के लोगों के दिलों की धड़कने बढ़ जाती है. वहीं, कहीं-कहीं तो बिल्डिंग में भी कंपन शुरू हो
जाते हैं.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Jung
You made your point extremely nicely!. webpage You said it very well.. casino en ligne Amazing all kinds of helpful data! casino en ligne Incredible all kinds of good information! casino en ligne Good tips Appreciate it! casino en ligne Thanks! I like it. casino en ligne You actually said it very well. casino en ligne Thanks. I like this. casino en ligne Thank you. Quite a lot of stuff. casino en ligne Amazing postings Regards. casino en ligne







