https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

कुंभ से लौटने पर पहले धार्मिक भावना को पहुंचाया ठेस, विरोध करने पर की मारपीट, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई

top-news
कुंभ से लौटने पर पहले धार्मिक भावना को पहुंचाया ठेस, विरोध करने पर की मारपीट, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Lucknow: कुंभ से नहाकर लौटे एक युवक को लखनऊ के इंदिरा नगर में कुछ लोगों ने जमकर पीटा. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. युवक ने पुलिस में इसकी शिकायत भी लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है, बल्कि युवक पर ही शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है. मारपीट का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद है. वहीं, पीड़ित का वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कुंभ जाने पर पहले उड़ा मजाक

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि इंदिरा नगर क्षेत्र अमराई गांव श्री सिटी जरारा रोड के रहने वाले अभय पंडित उर्फ़ गोलू 22 फरवरी को कुंभ गए थे जहां से 27 फरवरी को वो लौट आए. 27 फरवरी को ही पड़ोस में एक चाय के होटल से दोपहर 3 बजे वह अपने घर की तरफ जा रहा था. तब वहीं पर चल रही मीट की दुकान के मालिक अरमान ने कमेंट करते हुए कहा कि गोलू कुंभ गए थे क्या?  इस पर गोलू ने कहा हां.

धार्मिक भावना पर पहुंचाया ठेस, मारपीट भी की

वहीं, मीट दुकान में काम करने वाला एक कर्मचारी बगल में वहीं पेशाब करते योगी मोदी पर अपशब्द कहते हुए बोला कुंभ जाने की क्या जरूरत थी मेरे पेशाब से नहा लेते पवित्र हो जाते. गोलू ने इसका विरोध किया तो मीट दुकानदार अरमान और उसके कर्मचारियों ने गोलू को घर के गेट पर बेरहमी से मारा पीटा. इतना ही नहीं उसे उठा ले गए. वहां भी उसके साथ मारपीट की गई.

पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई

इस घटना की सूचना पाकर पीड़ित के भाई नवीन पंडित पुलिस के पास गए जहां उन्होंने घटना को लेकर शिकायत की लेकिन अभी तक हमलावरों के विरुद्ध कोई कार्यवाई नहीं हुई हैं. घटना के कई दिन बीत जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं की जा रही है. थानेदार साहब एफआईआर नहीं लिख रहे है बल्कि पीड़ित के ऊपर शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहे हैं. पीड़ित को उल्टे केस में फंसाने की धमकी दी जा रही है.

मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद

बता दें कि अवैध तरीके से मुर्गा की दुकान पर एक से अधिक मुस्लिम युवक एकत्रित होते हैं और धार्मिक भावना भड़काने की नीयत से गंदे गंदे कमेंट करते हैं. विरोध करने पर इसी तरह मारपीट करते हैं. मारपीट की सारी घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद है.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *