https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

गाड़ी में लिफ्ट देकर लूटपाट करने वालों के साथ पुलिस की मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली, दूसरा फरार

top-news
गाड़ी में लिफ्ट देकर लूटपाट करने वालों के साथ पुलिस की मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली, दूसरा फरार
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: सवारियों को लिफ्ट देकर नशीला पदार्थ खिलाकर लूटने वाले गिरोह के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई. सेक्टर 39 थाना पुलिस और दो बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. पुलिस मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया वहीं, दूसरा मौके से फरार हो गया.

कार में लिफ्ट देकर करते थे लूट-पाट

पुलिस फरार बदमाश की तलाश में जुटी है. पुलिस ने जल्द उसकी गिरफ्तारी का दावा भी किया है. घायल बदमाश के कब्जे से अवैध तमंचा और घटना में प्रयुक्त टैक्सी कार और नगद 15 हजार रुपए बरामद किए गए हैं. पकड़ा गया बदमाश अपने साथी के साथ मिलकर नोएडा, ग्रेटर नोएडा में भोले भाले लोगों कार में बिठाकर लूट की घटना को अंजाम देते थे. नोएडा के सेक्टर 39 थाना पुलिस की दो शातिर बदमाशों से सेक्टर 41 के पास हुई मुठभेड़ के बारे में नोएडा के एडिशनल डीसीपी सुमित शुक्ला ने जानकारी दी.

मुठभेड़ में एक के पैर में लगी गोली

नोएडा के एडिशनल डीसीपी सुमित शुक्ला ने कहा कि थाना 39 पुलिस के द्वारा चेकिंग की जा रही थी. उसी समय एक संदिग्ध अर्टिगा कार आती दिखाई दी. पुलिस द्वार उस गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया, गाड़ी नहीं रुकी. जब पुलिस द्वार उस गाड़ी का पीछा किया गया तो गाड़ी से दो व्यक्ति उतर कर जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फायर करते हुए भागने लगी. आत्मरक्षा के लिए पुलिस द्वारा फायर की गई. उसमें एक व्यक्ति जिसका नाम शिव कुमार उर्फ चिंटू है उसके पैर में गोली लगी, जबकि दूसरा व्यक्ति भागने में सफल हुआ.

दूसरे फरार अपराधी की तलाश जारी

उन्होंने कहा कि चिंटू के पास से 15 हजार रुपए और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ. जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि कुछ दिन पहले ही थाना 39 क्षेत्र में ही एक व्यक्ति को गाड़ी में बिठाकर उसे नशीला पदार्थ सुंघाकर उससे 18 रुपए और मोबाइल छीन लिया था. इससे कैश और मोबाइल बरामद हुए हैं उसी घटना के हैं. दूसरे व्यक्ति की तलाश जारी है. शिव कुमार एक शातिर अपराधी है, जिसके खिलाफ सेक्टर 51 में गैंगस्टर का केस दर्ज है. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *