Noida: थाना फेस-2 नोएडा पुलिस द्वारा गैर ईरादतन हत्या करने वाला एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपे के कब्जे से मृतक का मोबाइल फोन व एक चाकू बरामद हुआ है।

11 दिसंबर को घटना को दिया था अंजाम


जानकारीर के अनुसार, 11 दिंसबर को थाना फेस-2 पर प्रार्थना पत्र देकर सूचना दी गई कि नीतू उर्फ अनिल द्वारा अश्विनी तिवारी के सिर पर पत्थर से वार किया गया। जिससे अश्वनी घायल हो गया, जिसे सीएचसी भंगेल से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। यहां से ट्रामा सेन्टर दिल्ली रेफर किया गया था, जहां उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी। पुलिस ने केस दर्ज आरोपी की तलाश में जुट गई थी।

विवाद के बाद आरोपी ने अश्वनी के सिर में मारा था पत्थर

थाना फेस-2 नोएडा पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे और मैनुअल इंटेलिजेंस की मदद से मंगलवार को अभियुक्त नीतू को एनएसईजेड मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार नीतू ने बताया कि मोबाइल की-पैड मृतक अश्वनी का है। मैं और अश्वनी तिवारी साथ में बैठकर एनएसईजेड पार्क के पास शराब पी रहे थे। शराब पीने को लेकर आपस में विवाद हो गया था। जिसके बाद मैंने वहीं पड़े पत्थर से अश्वनी तिवारी के सिर पर वार कर दिया था, जिससे वह घायल हो गया था। अश्वनी का की पैड वाला मोबाइल वहीं गिर गया था, जिसको मैंने उठाकर अपने पास रख लिया था।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version