Noida: जिले में एक तरह कुत्ते के काटने की घटना में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। रोजाना सैकड़ों की संख्या में पीड़ित एंटी रैबीज के टीके लगवाने पहुंचते हैं। लेकिन गौतमबुद्ध नगर के सभी सीएचसी में एंटी रैबीज के टीके खत्म हैं। पिछले एक सप्ताह यानि 29 सितंबर से सभी 6 सीएचसी में टीके नहीं मिलने से लोग परेशान हैं। ऐसे में सीएचसी में आने वाले पीड़ितों को या तो जिला अस्पताल में जाकर लंबी-लंबी लाइनें लगानी पड़ रही हैं, या फिर निजी अस्पतालों में जाकर इंजेक्शन लगवाना पड़ रहा है।

जिला अस्पताल में लंबी लाइन

आलम ये है कि CHC में एंटी रैबीज इंजेक्शन खत्म होने के चलते लोगों को अब टीके को लगवाने के लिए जिला अस्पताल जाना पड़ रहा है। जिसके चलते जिला अस्पताल में लंबी-लंबी लाइनें लग चुकी हैं। जिला अस्पताल में रोजाना 250 से 300 लोग टीके लगवाने पहुंच रहे हैं। अब मामला सामने आने के बाद CMO ने मामले का संज्ञान लिया है। सीएमओ ने सभी अस्पतालों में एंटी रैबीज के टीके को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version