Noida: नोएडा में दर्दनाक हादसा में ट्रक के नीचे दबकर एक बच्चे की मौत हो गई है. बच्चे की मौत से आस पास में हड़कंप मच गया. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मौके से ट्रक को जब्त कर लिया है. घटना नोएडा थाना फेज-1 के शनि मंदिर के पास की है.  

पुलिस को सूचना मिली थी कि शनि मंदिर के पास झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले एक 12 वर्षीय बच्चे जीतू साइकिल चला रहा था. तभी ट्रक चालक ने अपने ट्रक बैक करना शुरू कर दिया. ट्रक ने साइकिल चला रहे बच्चे को टक्कर मार दी, जिससे बच्चा घायल हो गया.

परिजन बच्चे को इलाज के लिए दिल्ली अस्पताल में लेकर गए जहां से उसे एम्स ट्रॉमा सेंटर में रेफर कर दिया गया. जहां पर बच्चे की मौत हो गई. थाना फेस-1 पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है. घटना के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया. पुलिस मामले में कानूनी कार्रवाई में लगी है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version