Gautam Buddha Nagar : लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन से लेकर राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. शनिवार को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर देने के बाद सभी और मुस्तैद हो गए है. उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव होने हैं. गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर दूसरे चरण यानि 26 अप्रैल को मतदान होना है. चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी करनी शुरू कर दी है. शनिवार को नोएडा में मतदाताओं के लिए बनाए गए बूथों पर सभी सुविधाएं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्नशासन द्वारा निरिक्षण किया गया. साथ ही प्रेस वार्ता कर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश भी जारी किए है.

गौतबुद्धनगर प्रशासन की प्रेस वार्ता

दरअसल, लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद गौतमबुद्धनगर में आचार संहिता लागू हो गई है. जिसके चलते डीएम मनीष वर्मा और एडिशनल सीपी शिवहरि मीणा ने ज्वाइंट प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि गौतमबुद्धनगर में दूसरे चरण में चुनाव होगा. जिसको लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही है. जिले को 120 सेक्टर में बांटा गया. साथ ही सर्विलांस से लेकर हर एक पर मॉनिटरिंग की जाएगी. 4 अप्रैल को नामांकन की अंतिम तिथि है.

26 अप्रैल को होगा मतदान

उन्होंने आगे बताया कि, 8 अप्रैल तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकता है. 26 अप्रैल को मतदान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि गौतमबुद्ध नगर में 2269 मतदेय स्थल है. 26 लाख 20 हजार 40 वोटर वोटर प्रत्याशी का भविष्य तय करेंगे. पहली बार हाई राइज सोसाइटी में बूथ बनाएं गए हैं. जी हां हाई राइज में 52 बूथ और 48 बूथ दादरी में बनें हैं. जबकि 51 मॉडल बूथ बनाएं जायेंगे. 120 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 26 जोनल मजिस्ट्रेट बनाए गए. इसमें से 7 बूथ महिलाओं के लिए है. 4 बूथ दिव्यांगजनों के लिए और 5 बूथ यूथ डेडीकेटेड होगा. 1 लाख के ऊपर के सभी सस्पीशियस ट्रांजेक्शन को ट्रैक करेंगे. साथ ही कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. ताकि किसी को कोई दिक्कत ना हो सके.

हिस्ट्रीशीटर पर होगी कार्रवाई

एडिशनल CP शिवहरि मीणा ने बताया गौतमबुद्ध नगर की पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. जिसके चलते असामाजिक तत्व हिस्ट्रीशीटर या फिर चुनाव को प्रभावित करने वाले लोग थे, उनको चिह्नित कर लिया है. उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जिले में करीब 1028 हिस्ट्रीशीटर पर कार्रवाई की गई है. लाइसेंस असला को थाना स्तर पर या दुकान पर जमा कराएं जाएंगे. अवैध शराब मादक पदार्थ देने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान 5000 पुलिसकर्मी के साथ पैरामिलिट्री, पीएसी,होमगार्ड, पीआरडी जवान मौजूद रहेंगे.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version