Noida: यूट्यूबर एल्विश यादव व उसके साथियों के मोबाइल डाटा की रिकवरी रिपोर्ट जल्द आने की संभावना है। इसके बाद रेव पार्टी में सांपों के जहर की सप्लाई मामले में एल्विश और उसके साथियों पर पुलिस शिकंजा कसेगी। रेव पार्टी व सांपों के जहर को लेकर जिस वर्चुअल नंबर से एल्विश बात करता था, उसकी भी जांच चल रही है।

पीपुल्स फॉर एनीमल संस्था ने दर्ज कराया था केस


बता दें कि नोएडा के कोतवाली सेक्टर-49 में पीपुल्स फॉर एनीमल संस्था की तरफ से यूट्यूबर एल्विश यादव समेत छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसके अगले दिन पुलिस ने पांच सपेरों को गिरफ्तार कर लिया था। इसके 135 दिन बाद पुलिस ने एल्विश को गिरफ्तार किया गया था। एल्विश के दो सहयोगियों विनय व ईश्वर को भी गिरफ्तार किया गया था। हालांकि एल्विश अभी जमानत पर है। नोएडा पुलिस ने एल्विश व उसके सहयोगियों के खिलाफ कोर्ट में 1200 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। इसके साथ ही पुलिस ने इनके मोबाइल को लैब भेजा है। डाटा रिकवरी होते ही कई खुलासे होने की संभावना है।

वर्चुअल नंबर का सर्वर चीन में था


पुलिस का कहना है कि एल्विश व उसके दोस्तों के मोबाइल में सांपों की तस्करी और रेव पार्टी से जुड़े कई फोटो, वीडियो, चैट हैं। डाटा रिकवरी रिपोर्ट जल्द ही पुलिस के पास आ जाएगी। इसके बाद इस केस में और भी स्थिति स्पष्ट होगी। एल्विश सांपों के जहर की पार्टी के लिए जिस वर्चुअल नंबर का इस्तेमाल करता था, उसका सर्वर चीन में है। पुलिस इस वर्चुअल नंबर के बारे में पता लगा रही है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version