Greater Noida: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा सेक्टर बीटा 2 एफ ब्लॉक में लगभग 12-13 साल पहले पानी की टंकी बनाई थी। जिसको आज तक चालू नहीं किया गया। जबकि ग्रेटर नोएडा शहर की आबादी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इसलिए अब पानी के प्रेशर व समय से पानी की समस्याएं आए दिन आ रही है। स्थानीय लोगों नेअधिकारियों से बीटा 2 की टंकी को चालू करने की मांग की है। स्थानीय लोगों की मांग पर सीनियर मैनेजर AP वर्मा पानी की टंकी का निरीक्षण किया।

बीटा सेक्टर में पानी की समस्या बरकरार
स्थानीय लोगों का कहना है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से लगातार इस पानी की टंकी को चालू करने के लिए अवगत कराते चले आ रहे हैं। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। हरेंद्र भाटी ने बताया कि पानी की टंकी को चालू करने से पहले टंकी की लैब टेस्टिंग की जाए ताकि भविष्य में कोई हादसा ना हो। आस पास के सेक्टर वासियों से बात करे उनको कोई प्रोब्लम तो नही है। टंकी कैंपस में मेंटेनेंस का कार्य किया जाए। कैंपस के अंदर बहुत बड़ा जंगल है, उसकी सफाई की जाए। टंकी के अंदर दोबारा से नया प्लास्टर किया जाए ताकि टंकी के अंदर बन रहे विषैले जीवाणु खत्म हो सकें। इसके साथ नई मोटर डाली जाए।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version