Noida: किसान सोमवार को एक बार फिर से अपनी मांगों के साथ सैकड़ों की संख्या में नोएडा में पहुंचे। बुजुर्ग से महिलाओं तक सैकड़ों की संख्या में किसानों ने सूरजपुर कलेक्ट्रेट ऑफिस का घेराव किया। इस घेराव को लेकर किसानों की तरफ से पहले ही जानकारी दे दी गई थी। जिसके बाद भारी संख्या में किसान प्राधिकरण के खिलाफ नारे लगाते हुए सूरजपुर कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचे।

किसानों ने किया सूरजपुर कलेक्ट्रेट ऑफिस का घेराव

किसानों की तरफ से लगातार अपनी मांगों के लिए धरना प्रदर्शन और घेराव किए जा रहे हैं। किसानों के मुताबिक लेकिन प्रशासन की ओर कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है। किसानों का कहना है कि जब तक प्रशासन उनकी बात नहीं सुनेगा, वो इसी तरह से धरना प्रदर्शन करते रहेंगे। किसान मुख्य तौर पर 10% का प्लॉट और 5 प्रतिशत व आबादी के पूर्ण निस्तारण, नक्शा नीति को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं किसान गांव के विकास की मांग भी उठा रहे हैं।

किसानों के प्रदर्शन में शामिल है हजारों की भीड़

https://nownoida.com/wp-content/uploads/2024/10/noida-kisan-2.mp4

नोएडा सेक्टर फेस-1 थाना क्षेत्र के सेक्टर 6 नोएडा प्राधिकरण के बाहर भारतीय किसान यूनियन मंच के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन शुरु हो चुका है। इसमें किसान नेता युवाओं से जोश और ईमानदारी के साथ इस तरह आगे बढ़ने की मांग कर रहे हैं कि अफसर या तो उनकी मांग पूरी करें, या फिर जगह छोड़कर चले जाएं। इस धरना प्रदर्शन में किसानों का समर्थन करने के लिए अलग-अलग गांव से सैकड़ों लोग शामिल हुए हैं। जिसमें महिलाओं की भी काफी मात्रा है।

पुलिस की भारी तैनाती, लेकिन ट्रैफिक की हो सकती है समस्या

https://nownoida.com/wp-content/uploads/2024/10/Noida-kisan.mp4

नोएडा प्राधिकरण पर अपनी मांगों को पूरा करने के लिए किसानों के घेराव को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर है। भारी मात्रा में पुलिस बल को इस क्षेत्र में तैनात किया गया है। साथ ही नोएडा प्राधिकरण के बाहर बेरीगेडिंग भी लगाई गई है। लेकिन प्रशासन के तमाम इंतजाम के बाद भी ट्रैफिक की समस्या आस-पास के क्षेत्र में हो सकती है।

किसान नेताओं की ओर से कही गई बड़ी बातें

घेराव के दौरान जमा हुई भारी भीड़ को किसान नेताओं ने संबोधित किया। इस दौरान कहा गया कि सरकारें बैठी हुई हैं, कोई मदद नहीं। जब हमारे बड़े-बुजुर्गों की पगड़ी उछाली जाती है, तब ये प्रशासन कहा रहता है। एक्शन न लेने और धरना प्रदर्शन पर किसान नेता बोले कि हमको भी मजा नहीं आता धरना प्रदर्शन में। आपको बता दें, इससे पहले किसान नेता साफ स्पष्ट कर चुके हैं कि जब तक उनकी बात नहीं मानी जाएगी, इसी तरह से किसान प्रदर्शन करते रहेंगे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version