Noida: जरचा थाना पुलिस ने एक शातिर को गिरफ्तार किया है। शातिर ने एनटीपीसी टाउनशिप निवासी धर्मेंद्र से नकली सोना दिखाकर 5 लाख रुपये 22 अगस्त को ठग लिए थे।


नकली सोना और नकदी बरामद


जानकारी के अनुसार शामली निवासी भीम सिंह ने धर्मेंद्र से नकली सोने की चेन (बड़ी जंजीर) दिखा कर 5 लख रुपए की ठगी कर ली थी। पुलिस ने गिरफ्तार कर भीम सिंह के कब्जे से ठगी के 5 लख रुपए समेत नकली सोने की चेन चांदी के सिक्के मोबाइल फोन बरामद किया है।


खुदाई में मिले जेवर बताकर करता था ठगी


पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी भीम सिंह खुद को मजदूर बताकर और खुदाई के दौरान सोने, चांदी के सिक्के और चेन मिलन बात कर भोले भाले लोगों को दिखाकर उनसे ठगी करने का काम करता है। पकड़े गए आरोपी ने पिछले महीने धर्मेंद्र सिंह नाम के कैंटीन संचालक को नकली सोने की चेन दिखाकर उसे 5 लख रुपए ठगकर फरार हो गया था। पुलिस ने इस केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी जिसको जारचा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version